Advertisement

नौ साल बाद आए सलमान के '10 का दम' ने किया निराश, नहीं बढ़ेगा आगे

सलमान खान 'दस का दम' 9 साल बाद फिर से शुरू हुआ था. निर्माताओं को इससे बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन सब पर पानी फिर गया.

'दस का दम' 'दस का दम'
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:26 PM IST

सलमान खान 'दस का दम' 9 साल बाद फिर से शुरू हुआ था. निर्माताओं को इससे बड़ी उम्मीदें थीं. लेकिन सब पर पानी फिर गया. दर्शकों को इस रियलिटी शो की वापसी रास नहीं आई.

दस का दम की टीआरपी निराशाजनक है. इसने निर्माताओं को और खुद सलमान को हताश कर दिया. टीआरपी को देखते हुए निर्माताओं ने शो को आगे न बढ़ाने का फैसला लिया है. अब ये तय शेड्यूल के अनुसार ही खत्म होगा. ऐसी भी खबरें है कि अमिताभ बच्चन का कौन बनेगा करोड़पति इसे रिप्लेस कर सकता है.

Advertisement

कपिल की गैरमौजूदगी का फायदा, वापस आ रहे हैं भारती और कृष्णा अभिषेक

अमिताभ बच्चन ने कभी केबीसी की डेट उजागर नहीं की है. ये किसी अन्य शो से भी रिप्लेस हो सकता है. प्रोडक्शन हाउस से जुडे़ सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि सलमान खान को अभी दस का दम की 6-7 एपिसोड की शूटिंग करनी है. वे दबंग टूर से लौटने के बाद सोमवार से शूटिंग शुरू करेंगे.

बता दें कि इस शो का पहला सीजन साल 2008 में आया था और दूसरा सीजन साल 2009 में. इस क्विज शो को लोगों ने काफी पसंद किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement