Advertisement

KICK ने दो दिनों में कमाए 50 करोड़, ईद अभी बाकी है...

सलमान खान की Kick पहले दिन भले ही कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना सकी, लेकिन लगता है आने वाले दिनों में यह सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है. दरअसल, रिलीज के बाद दो दिनों में ही Kick ने 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. खास बात यह है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ गई है. वीकएंड होने के कारण रविवार को कमाई और अधिक होने का अनुमान है, जबकि आगे ईद है.

देश ही नहीं विदेशों में भी बढ़ रही है Kick की कमाई देश ही नहीं विदेशों में भी बढ़ रही है Kick की कमाई
स्वपनल सोनल
  • ,
  • 27 जुलाई 2014,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

सलमान खान की Kick पहले दिन भले ही कोई बड़ा रिकॉर्ड नहीं बना सकी, लेकिन लगता है आने वाले दिनों में यह सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है. दरअसल, रिलीज के बाद दो दिनों में ही Kick ने 50 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. खास बात यह है कि शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म की कमाई बढ़ गई है. वीकएंड होने के कारण रविवार को फिल्म की कमाई और अधिक होने का अनुमान है, जबकि आगे ईद है. यानी 'डेविल' अपनी ईदी लेने जरूर आएगा.

Advertisement

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक 'किक' ने शनिवार को रिलीज के दूसरे दिन देशभर के सिनेमाघरों में 27.15 करोड़ रुपये की कमाई है, जबकि शुक्रवार को इसने 24.60 करोड़ रुपये की कमाई की थी. रविवार को वीकएंड होने के कारण सिनेमाघरों में भीड़ पिछले दिनों के मुकाबले अधि‍क देखी गई, जिससे अनुमान है कि रविवार को फिल्म कमाई के मामले में पिछले दिनों के आंकड़े को भी पार कर जाएगी.

 

तरण आदर्श के मुताबिक Kick की कमाई का ग्राफ न सिर्फ देश बल्कि‍ विदेशों में भी बढ़ रहा है. जैसे-जैसे ईद नजदीक आ रही है, फिल्म की कमाई बढ़ रही है. फिल्म ने अमेरिका और कनाडा में दो दिनों में 4.50 करोड़ रुपये की कमाई की है, जो सलमान खान की अब तक की किसी भी फिल्म से अधि‍क है. ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में भी किक की कमाई शनिवार को अधि‍क रही है. हालांकि आंकड़ें अभी तक सामने नहीं आए हैं.

Advertisement

 

गौरतलब है कि 'ईद रिलीज' सलमान के लिए हमेशा से लकी रहा है. ऐसे में ईद से दो-तीन पहले फिल्म रिलीज करना इस बार भी सलमान के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है. फिल्म के 100 करोड़ का कारोबार पहले ही लगभग तय है, लेकिन जिस तरह फिल्म की कमाई लगातार बढ़ रही है, संभव है 'दबंग खान' बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में 'बढ़ते ग्राफ' का नया ट्रेंड शुरू कर सकते हैं.

बता दें कि कमाई के मामले में सलमान खान बॉक्स ऑफिस के सबसे बड़े स्टार हैं. 100 करोड़ क्लब में अभी तक सबसे अधि‍क 6 फिल्में सलमान खान के ही नाम हैं. तो इंतजार कीजिए ईद का, क्योंकि यह देखना दिलचस्प होगा कि सलमान के फैन इस बार उन्होंने कैसी और कितनी ईदी देते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement