Advertisement

यूट्यूब पर छाया 'डेविल' सलमान खान का अंदाज, 17 घंटों में 'Kick' को करीब 12 लाख से ज्‍यादा हिट्स

सलमान खान की ईद रिलीज 'किक' का ट्रेलर यूट्यूब पर रिलीज होने के साथ सुपरहिट साबित हो गया है. फिल्‍म के ट्रेलर को रिलीज के लभगग 17 घंटों में ही 12 लाख 6 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. ट्रेलर के हिट्स में लगभग हर 10 मिनट पर 20 से 25 हजार का इजाफा हो रहा है.

ईद के मौके पर रिलीज होगी किक, ग्रे शेड में नजर आएंगे सलमान खान ईद के मौके पर रिलीज होगी किक, ग्रे शेड में नजर आएंगे सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 16 जून 2014,
  • अपडेटेड 12:43 PM IST

सलमान खान की ईद रिलीज 'किक' का ट्रेलर यूट्यूब पर सुपरहिट साबित हो गया है. फिल्‍म के ट्रेलर को रिलीज के लभगग 17 घंटों में ही 12 लाख 6 हजार से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है. खास बात यह है कि ट्रेलर के हिट्स में लगभग हर 10 मिनट पर 20 से 25 हजार का इजाफा हो रहा है. जाहिर है कि फिल्‍म में सलमान का 'डेविल' अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

Advertisement

गौरतलब है कि सलमान खान ने रविवार को दिन के करीब 3:30 बजे फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज किया. 'किक' 2014 की सबसे बड़ी फिल्‍मों में से एक है. यह फिल्‍म ईद के मौके पर रिलीज हो रही है, जिसे सलमान का लकी और फेवरेट दोनों माना जाता है.

रविवार को ट्रेलर रिलीज के बाद सलमान ने इसके यूट्यूब लिंक को अपने फेसबुक पेज पर शेयर किया था. फेसबुक पेज पर भी फिल्‍म के ट्रेलर को लगभग 70 हजार लाइक्‍स और करीब 6 हजार लोगों ने शेयर किया है. 2 मिनट 43 सकेंड के ट्रेलर में सलमान खान बिल्‍कुल नए और धांसू अंदाज में नजर आ रहे हैं. फिल्‍म में सलमान का नाम 'डेविल' है और वह कहते हैं, 'मेरे बारे में ज्‍यादा मत सोचना. दिल में आता हूं, समझ में नहीं'.

Advertisement

फिल्‍म के ट्रेलर में सलमान खान के अलावा रणदीप हुडा, नवाजुद्दीन सिद्दकी, संजय मिश्रा और सौरभ शुक्‍ला के अलावा खूबसूरत जैकलीन फर्नांडिस भी नजर आ रही हैं. ट्रेलर में एक्‍शन सीन की भरमार है, जिससे साफ जाहिर है कि यह एक एक्‍शन थ्रिलर फिल्‍म होगी. फिल्‍म के ट्रेलर में सलमान ट्रेन से लेकर बाइक और कार से लेकर बस तक में भागदौड़ करते नजर आते हैं. फिल्‍म में सलमान के फ्रेंच कट बीयर्ड को भी खूब सराहना मिल रही है.

देखें फिल्‍म का ट्रेलर:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement