Advertisement

मैडम तुसाद्स में अब लगेगा सलमान का स्टैच्यू

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान का भी मोम का स्टैच्यू न्यूयार्क के मैडम तुसाद्स म्यूजियम में नजर आएगा.

सलमान सलमान
भाषा
  • न्यूयार्क,
  • 29 जुलाई 2012,
  • अपडेटेड 2:40 PM IST

अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के बाद अब सलमान खान का भी मोम का स्टैच्यू न्यूयार्क के मैडम तुसाद्स म्यूजियम में नजर आएगा.

सलमान का स्टैच्यू ‘बॉलीवुड जोन’ में लगाया जाएगा. इस जोन का निर्माण बहुत से विजिटरों की गुजारिशों के बाद किया गया था. यहां ताजमहल की झलक के साथ-साथ भारतीय नर्तकों के वीडियो भी हैं. यहां के फोटो एरिया में लोग बॉलीवुड सितारों के साथ तस्वीरें खिंचवा सकते हैं.

Advertisement

मैडम तुसाद्स न्यूयार्क के महाप्रबंधक ब्रेट पिजन के अनुसार, ‘सलमान खान बॉलीवुड के एक मशहूर सितारे हैं. बॉलीवुड का अमेरिकी पॉप संस्कृति पर एक व्यापक प्रभाव है और यह आज हमारे लिए मनोरंजन का एक मजेदार जरिया है.’

2007 में हुए एक जनमत संग्रह में 10 हजार लोगों ने मैडम तुसाद में लगाए जाने वाले बालीवुड सितारों के लिए वोट दिए थे. इसमें सलमान ने माधुरी दीक्षित, ऋतिक रोशन, लता मंगेश्कर और अभिषेक बच्चन समेत नौ सितारों को पछाड़कर जीत हासिल की थी. 2008 में उनका स्टैच्यू लॉन्च किया गया था.

सलमान खान ने खुद अपने मोम के स्टैच्यू के लिए अपनी काली टीशर्ट और डेनिम की जीन्स दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement