Advertisement

'बजरंगी भाईजान' में सलमान-नवाजुद्दीन एक बार फिर साथ

अभिनेता सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में साथ नजर आएंगे. इसके पहले दोनों फिल्म 'किक' में साथ नजर आए थे.

सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 17 जनवरी 2015,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

अभिनेता सलमान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर कबीर खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' में साथ नजर आएंगे. इसके पहले दोनों फिल्म 'किक' में साथ नजर आए थे.

इन दिनों मांडवा में फिल्म की शूटिंग चल रही है, जहां की ये तस्वीर सोशल मीडिया के द्वारा हमें मिली. इस तस्वीर को देख कर लगता है कि सलमान एक रिफ्यूजी अंदाज में शॉट दे रहे हैं और नवाजुद्दीन कार्गो पैंट और गमछा पहने हुए सलमान को कोई सलाह दे रहे हैं.

Advertisement

दर्शक 'किक' के बाद सलमान और नवाजुद्दीन को एक साथ देखने के लिए काफी उत्साहित हैं. इस फिल्म में करीना कपूर खान, सलमान के अपोजिट लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म में मुस्लिम लड़का और हिन्दू ब्राह्मण लड़की के बीच की प्यार की कहानी को दिखाया गया है, जिसकी शूटिंग दिल्ली, नासिक, राजस्थान, मांडवा और अभी कुछ दिनों में कश्मीर में भी होने वाली है. फिल्म इस साल ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement