Advertisement

सलमान खान का खुलासा- मुझे 'शुद्धि' से निकाला गया था

करन जौहर की बहुचर्चित फिल्म 'शु्द्धि' एक बार फिर चर्चा में आई है. दरअसल सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्म 'शुद्धि' से उन्हे निकाल दिया गया था.

सलमान खान (फाइल फोटो) सलमान खान (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 जून 2015,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST

करन जौहर की बहुचर्चित फिल्म 'शु्द्धि' एक बार फिर चर्चा में आई है. दरअसल सुपरस्टार सलमान खान का कहना है कि फिल्म 'शुद्धि' से उन्हे निकाल दिया गया था.

इस फिल्म में पहले रितिक रोशन और करीना कपूर के होने की चर्चा थी, लेकिन बाद में फिल्म में सलमान खान को लेने की खबर आई. हलांकि हाल ही में करन जौहर ने पुष्टि की कि फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट होंगे.

Advertisement

फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के ट्रेलर लांच पर सलमान ने 'शुद्धि' के बारे में बात की. 'शुद्धि' में अब करीना भी नहीं हैं तो सलमान ने करीना से पूछा, 'मुझे तो फिल्म 'शुद्धि' से निकाल दिया गया, लेकिन तुम क्यों नहीं की फिल्म?' इस पर करीना ने कहा, 'मैंने फिल्म को हां इसलिए की थी, क्योंकि इसमें रितिक थे, लेकिन अब वह इसका हिस्सा नहीं हैं.

सलमान ने यह भी बताया कि करीना उसी समय 'शुद्धि' फिल्म को ना कह चुकी थीं, जब उन्होंने इसके लिए हामी भरी थी. सलमान फिलहाल सूरज बड़जात्या की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' की तैयारी में जुटे हैं और ईद पर रिलीज होने वाली अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान ' के प्रमोशन्स में भी व्यस्त हैं.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement