Advertisement

News Song: सोनाक्षी ने लिया सलमान का नाप, हिट हुआ दोनों का नया गाना

दबंग 3 में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी कब दिखेगी, ये अभी तय नहीं है, लेकिन इससे पहले दोनों एक गाने में नजर आए हैं. 'नैन फिसल गए' नाम का ये सॉन्ग 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' फिल्म का है. इसमें सलमान खान कैमियो रोल कर रहे हैं. ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी.

सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा
महेन्द्र गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

दबंग 3 में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा की जोड़ी कब दिखेगी, ये अभी तय नहीं है. लेकिन इससे पहले दोनों एक गाने में नजर आए हैं. 'नैन फिसल गए' नाम का ये सॉन्ग 'वेलकम टू न्यूयॉर्क' फिल्म का है. इसमें सलमान खान कैमियो रोल कर रहे हैं. ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज होगी.

सलमान और सोनाक्षी इस गाने में रोमांटिक अंदाज में दिखे. सोनाक्षी डिजाइनर हैं और दिलजीत दोसांझ उन्हें सलमान को यादकर अपने डिजाइनिंग ड्रेस का नाप लेने को कहते हैं. इस फिल्म में उनके साथ बतौर हीरो दिलजीत दोसांज काम कर रहे हैं.

Advertisement

बता दें, सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फिल्म में उनके इस किरदार को खूब पसंद भी किया गया था. इन दिनों 23 फरवरी को रिलीज होने जा रही है Welcome To New York का उनका गुजराती लड़की का लुक खूब वायरल हो रहा है. फिल्म में सोनाक्षी गुजराती फैशन डिजाइनर जीनल पटेल का रोल निभा रही हैं.

सलमान के बारे में खबर है कि वे बॉबी देओल के करियर को फिर से संवारने का जिम्मा ले रहे हैं. वह रेस-3 में बॉबी के काम से इस कदर इंप्रेस हैं कि उन्हें अपनी अगली फिल्म भारत में लेना चाहते हैं.

बैंकॉक में शुरू हुई सलमान और बॉबी देओल की रेस, शेयर की फोटो

सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि सलमान को बॉबी का काम रेस-3 में बहुत पंसद आया. उन्होंने बॉबी से पूछा कि क्या वह उनकी फिल्म भारत में एक अहम भूमिका निभाने के लिए फ्री हैं. जिसपर बॉबी ने कहा कि वो सलमान के लिए कुछ भी करेंगे. मेकर्स अब बॉबी देओल के साथ डेट्स पर चर्चा कर रहे हैं. बता दें, दबंग खान की फिल्म भारत 2019 में ईद के मौके पर रिलीज होगी.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement