Advertisement

सलमान की नजर में बेहतरीन अभिनेत्री हैं असिन

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘रेडी’ की हीरोइन असिन की तारीफ करते नहीं थकते और वह उन्हें वर्तमान दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानते हैं. असिन और सलमान अभिनीत, अनीस बज्मी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रेडी’ तीन जून को रिलीज होने वाली है.

भाषा
  • मुंबई,
  • 16 मई 2011,
  • अपडेटेड 10:51 AM IST

बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान अपनी नई फिल्म ‘रेडी’ की हीरोइन असिन की तारीफ करते नहीं थकते और वह उन्हें वर्तमान दौर की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक मानते हैं. असिन और सलमान अभिनीत, अनीस बज्मी की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘रेडी’ तीन जून को रिलीज होने वाली है.

सलमान का कहना है, ‘मुझे लगता है, जहां तक अभिनय का सवाल है तो असिन आजकल की बेहतरीन अभिनेत्रियों में से एक हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि करीब तीन साल पहले ‘गजनी’ से उन्होंने सफलता का स्वाद भी चखा है.’

Advertisement

उनका कहना है कि पिछले तीन साल में ‘रेडी’ असिन की तीसरी फिल्म है जिससे पता चलता है कि उसने अपने लिए फिल्मों के चयन में जल्दबाजी नहीं की बल्कि बेहद सोच-समझ कर चुनाव किया है. काम के मामले में वह बहुत सुलझी हुई है.

सलमान ने बताया कि ‘रेडी’ का हिट आइटम गीत ‘कैरेक्टर ढीला’ असिन के ही दिमाग की उपज है. उन्होंने कहा ‘कैरेक्टर ढीला को अक्सर नकारात्मक तरीके से लिया जाता है कि अमुक व्यक्ति का चरित्र अच्छा नहीं है, लेकिन निर्देशक चाहते थे कि इस मुहावरे को सकारात्मक रूप में प्रयुक्त किया जाए. मूल रूप में गाने की पंक्ति हीरो ने गाई. लेकिन फिर मैंने सुझाव दिया कि इसे हीरोइन भी गाए.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement