Advertisement

मिलिए सलमान के शो 'बिग बॉस 10' में नजर आने वाले इन आम चेहरों से...

सलमान के शो 'बिग बॉस 10' के कुछ प्रोमो सामने आए हैं जिसमें उन आम चेहरों का इंट्रोडक्शन दिया गया है जो इस बार शो का हिस्सा होंगे.

सलमान सलमान
स्वाति गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 09 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST

सलमान के शो 'बिग बॉस 10' को अब सिर्फ एक हफ्ता बचा है. इस शो की शुरुआत 16 अक्टूबर से कलर्स चैनल पर रात 9 बजे से हो रही है, ये बात तो 'बिग बॉस' के सभी फैन्स जानते होंगे.

लेकिन कुछ है जिसका जवाब फैन्स जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, वो ये कि इस बार इस शो के कन्टेस्टेंट कौन होंगे. हम सब जानते हैं कि पहली बार इस शो कुछ ऐसा होने जा रहा है जो पहले कभी नहीं हुआ.

Advertisement

'बिग बॉस' ने अपने घर के दरवाजे इस बार आम जनता के लिए भी खोल दिए हैं यानी इस सीजन में पहली बार आम जनता नजर आनेवाली है और शायद इसलिए उत्सुकता भी ज्यादा है कि आखिर हमारे बीच से कौन इसका हिस्सा होगा.

आपकी इसी एक्साइटमेंट लेवेल को देखते हुए हाल ही में 'बिग बॉस' के मेकर्स ने कुछ नए प्रोमोज लॉन्च किए हैं जिसमें उन्होंने इस बार शो का हिस्सा बनने जा रहे कुछ आम चेहरों परिचित कराया है.

पहले प्रोमो में एक बिदांस, खूबसूरत और स्टाइलिश लड़की को दिखाया गया है जो कश्मीर की है और इस बार शो में नजर आने वाली है.

वहीं, दूसरे प्रोमो में एक स्वामी जी नजर आ रहे हैं जो इस बार शो का हिस्सा बनने वाले हैं. वैसे प्रोमो में सेलेब्स को इन आम चेहरो से बचके रहने और कमर कस लेने की भी वॉर्निंग दी जा रही है.

Advertisement

वहीं, तीसरे प्रोमो में ग्रामीण इलाके का एक देसी नौजवान नजर आ रहा है जो बाइक के साथ-साथ ट्रैक्टर भी चलाता है.

वैसे एक बात तो तय है, सलमान के लिए ये सीजन वाकई चैलेंजिंग होने वाला है. देखना ये होगा कि सलमान इस सीजन में कैसे आम और खास के बीच बैलेंस बना पाते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement