Advertisement

यूपी में सलमान खान को फैन्स से दूर रखने के लिए 1000 पुलिसकर्मी तैनात

मुजफ्फरनगर में सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' की शूटिंग शुरू. सुरक्षा के लिए करीब1000 पुलिसकर्मियों को तैनात करने की खबर.

पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:06 PM IST

सलमान की फिल्म 'सुल्तान' साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है. इनदिनों इस फिल्म की शूटिंग यपूी के मुजफ्फरनगर में चल रही है. शूटिंग के इस शेडयूल में फिल्म की टीम को कोई भी दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसका यूपी सरकार पूरा ध्यान रख रही है.

खबरों के मुताबिक, मुजफ्फरनगर के बिहारगढ़ के मोरना तहसील में इस फिल्म की शूटिंग सेट तैयार किया गया है. Mid Day में छपी खबर के मुताबिक सलमान और उनकी टीम की सुरक्षा के लिए करीब 1000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. अखबार के मुताबिक, सलमान मंगलवार को देर रात कड़ी सुरक्षा के बीच इस गांव पहुंचे और गांव के बाहर बने एक फार्महाउस में ठहरे हैं. सलमान ने फार्महाउस में पिछले गेट से ही एंट्री की. उनके साथ करीब 20 बाउंसर्स मौजूद थे. फार्महाउस को जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है ताकि लोगों की भीड़ से कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के सीएम अखिलेश यादव ने शूटिंग पर तैनात किए गए पुलिसकर्मियों को यह नि‍र्देश दिए हैं कि वे ना ही सलमान खान के साथ कोई फोटो क्लिक करेंगे और ना ही उनसे हाथ मिलाने की कोशिश करेंगे.

इस साल ईद पर रिलीज होने जा रही इस फिल्म में सलमान खान 'हरियाणा की शान' रेस्लर सुलतान अली खान के किरदार में नजर आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement