Advertisement

NIA ने सलविंदर सिंह को क्लीन चीट से किया इनकार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA ने पठानकोट हमले के मामले में गुरदासपुर से पूर्व एसपी सलविंदर सिंह को क्लीन चीट दिए जाने की खबरों का खंडन किया है. इससे पहले खबर आई थी कि पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह को एनआईए ने क्लीन चिट दे दी है.

सलविंदर सिंह सलविंदर सिंह
सना जैदी/BHASHA
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:54 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी-NIA ने पठानकोट हमले के मामले में गुरदासपुर से पूर्व एसपी सलविंदर सिंह को क्लीन चीट दिए जाने की खबरों का खंडन किया है. एनआईए के सूत्रों के अनुसार अभी सलविंदर के दोस्त राजेश वर्मा, कुक मदन और तीर्थ के केयरटेकर सोमराज का अगले हफ्ते पॉलिग्राफ टेस्ट अगले हफ्ते होने वाला है उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.

Advertisement

इससे पहले खबर आई थी कि पंजाब पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी सलविंदर सिंह को एनआईए ने क्लीन चिट दे दी है. खबरों के अनुसार लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत अन्य वैज्ञानिक जांच में उनके खिलाफ कुछ भी प्रतिकूल नहीं पाया गया. पठानकोट आतंकवादी हमले के सिलसिले में एनआईए सिंह से पूछताछ कर रही थी.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एसपी रैंक के अधिकारी सलविंदर सिंह से कई दौर की पूछताछ के अलावा उनका लाई डिटेक्टर टेस्ट समेत अन्य वैज्ञानिक जांच की गई. वह पिछले कई दिनों से पूछताछ के लिए एनआईए मुख्यालय में उपस्थित हो रहे थे.

सलविंदर सिंह के अमृतसर स्थित निवास स्थान समेत विभिन्न स्थानों की तलाशी में उसके खिलाफ कुछ नहीं मिला. जो दस्तावेज बरामद किए गए वो भी उनके खिलाफ नहीं निकलें. सूत्रों ने बताया कि एनआईए इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही थी कि क्या पठानकोट और गुरदासपुर जैसे सीमावर्ती जिलों में चल रहे ड्रग रैकेट में सलविंदर की कोई भूमिका थी.

Advertisement

31 दिसंबर और एक जनवरी की रात को सलविंदर सिंह का उनके जौहरी मित्र राजेश वर्मा और रसोइया मदन गोपाल के साथ पाकिस्तानी आतंकवादियों ने अपहरण कर लिया था. इन आतंकवादियों ने बाद में पठानकोट वायु सेना ठिकाने पर हमला किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement