Advertisement

उपचुनाव के लिए अखिलेश ने किया प्रत्याशियों का ऐलान, छोटी पार्टियों के बूते लड़ेगी SP

इस उप चुनाव के पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी की तर्ज पर छोटे-छोटे गठबंधन बनाने की शुरुआत कर दी. यही वजह है कि प्रत्याशियों के ऐलान के पहले अखिलेश यादव ने छोटे दलों के साथ गठबंधन किया, जिसमें निषाद पार्टी और पीस पार्टी शामिल है.

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव
नंदलाल शर्मा/कुमार अभिषेक
  • लखनऊ ,
  • 19 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर और फूलपुर दोनों संसदीय क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए अपने कैंडिडेट का ऐलान कर दिया. इस उपचुनाव में गोरखपुर से समाजवादी पार्टी के टिकट पर इंजीनियर प्रवीण कुमार निषाद चुनाव लड़ेंगे, जोकि निषाद पार्टी के सर्वेसर्वा संजय निषाद के पुत्र हैं. वहीं दूसरी ओर फूलपुर संसदीय क्षेत्र से समाजवादी पार्टी ने नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.

Advertisement

समाजवादी पार्टी इन दोनों संसदीय क्षेत्रों में पिछड़ा उम्मीदवार लड़ाने जा रही है और माना जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अपने कोर वोट बैंक के पास वापस लौटने की कवायद में है. इससे पहले शनिवार को समाजवादी पार्टी ने कुशवाहा समुदाय के कई नेताओं को पार्टी में शामिल कराया, जिसमें स्वामी प्रसाद मौर्य के भतीजे ने अखिलेश यादव के सामने पार्टी ज्वॉइन की.

इस उप चुनाव के पहले अखिलेश यादव ने बीजेपी की तर्ज पर छोटे-छोटे गठबंधन बनाने की शुरुआत कर दी. यही वजह है कि प्रत्याशियों के ऐलान के पहले अखिलेश यादव ने छोटे दलों के साथ गठबंधन किया, जिसमें निषाद पार्टी और पीस पार्टी शामिल है.

कांग्रेस पहले ही अपने पार्टी प्रत्याशियों का ऐलान कर चुकी है और अब समाजवादी पार्टी ने कर दिया है. तमाम नजरें अब BJP पर टिकी है कि गोरखपुर और फूलपुर से उनका प्रत्याशी कौन होता है, क्योंकि यहां पर मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री दोनों की साख दांव पर लगी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement