Advertisement

5 सीटें दिए जाने से खफा है मुलायम सिंह, आज संसदीय दल की बैठक में हो सकता है बड़ा फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही जनता परिवार में दरार के संकेत दिख रहे हैं. खबर है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता बिहार में पांच सीटें मिलने से नाराज हैं और सपा ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को लखनऊ में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है.

लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह यादव की सपा को पांच सीटों की पेशकश की थी लालू प्रसाद ने मुलायम सिंह यादव की सपा को पांच सीटों की पेशकश की थी
aajtak.in
  • लखनऊ,
  • 03 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:53 AM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही जनता परिवार में दरार के संकेत दिख रहे हैं. खबर है कि सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव समेत पार्टी के कई बड़े नेता बिहार में पांच सीटें मिलने से नाराज हैं और सपा ने इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए गुरुवार को लखनऊ में पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई है.

सपा ने खोले सभी विकल्प
सपा की ये बैठक आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र अहम है. जनता परिवार ने समाजवादी पार्टी को सीट बंटवारे में सिर्फ 5 सीट दी हैं. पार्टी का संसदीय बोर्ड इस बात पर फैसला लेगा कि चुनाव जनता परिवार से जुड़े रहकर केवल 5 सीट पर ही लड़ा जाए, अकेले लड़ा जाए या कोई तीसरा रास्ता निकाला जाए. सूत्रों के मुताबिक पार्टी के बड़े नेता 5 सीट दिये जाने के फैसले से नाखुश हैं.

Advertisement

स्वाभ‍िमान रैली में भी शामिल नहीं हुए मुलायम
जनता परि‍वार की तरफ से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष ने लालू प्रसाद सपा को पांच सीटों की पेशकश की थी. जनता परिवार में सब कुछ सही नहीं चल रहा है, इस बात का अंदाजा इससे भी लगाया जा सकता है कि मुलायम सिंह यादव हाल में पटना में आयोजित हुई उस स्वाभ‍िमान रैली में शामिल नहीं हुए, जिसमें महागठबंधन के नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, सोनिया गांधी और शरद यादव जैसे दिग्गज नेता मौजूद थे.

इस रैली में सपा की तरफ से मुलायम के भाई श‍िवपाल सिंह यादव शामिल हुए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement