Advertisement

रोड रेज: सपा विधायक के भाइयों ने मारी गोली

यूपी के गोंडा में स्थित धानेपुर क्षेत्र में वाहन से आगे निकलने की होड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक के भाइयों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

सपा विधायक जगराम पासवान के भाईयों की करतूत सपा विधायक जगराम पासवान के भाईयों की करतूत
मुकेश कुमार/IANS
  • गोंडा,
  • 07 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 8:21 PM IST

यूपी के गोंडा में स्थित धानेपुर क्षेत्र में वाहन से आगे निकलने की होड़ को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक के भाइयों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है. आरोपियों की तलाश की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार की रात बलरामपुर सदर से सपा विधायक जगराम पासवान के भाई अन्नू पासवान और पप्पू पासवान एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करके वापस लौट रहे थे. रास्ते में किसी वाहन ने उनकी गाड़ी से आगे निकलने की कोशिश की. इस पर विवाद हो गया.

पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने पर विधायक के भाइयों ने दूसरे पक्ष के जयराम यादव को गोली मार दी. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस मामले में अन्नू, पप्पू और उसके साथी अंगद के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement