Advertisement

सपा ने उठाए EVM पर सवाल, बीजेपी पर प्रचंड बेईमानी का आरोप

यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. नरेश उत्तम ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया.

नरेश उत्तम नरेश उत्तम
मौसमी सिंह
  • ,
  • 13 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:42 AM IST

यूपी में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम ने ईवीएम पर सवाल खड़े किए हैं. नरेश उत्तम ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया.

अखिलेश को वोट मिला
नरेश उत्तम ने कहा कि यूपी चुनाव में प्रचंड बेईमानी हुई है. उन्होंने कहा- अखिलेश यादव के बराबर किसी ने काम नहीं किया. जनता ने अखिलेश यादव की लोकप्रियता पर मतदान किया. नरेश उत्तम ने आरोप लगाया-मशीन की कारीगरी से नतीजे बदले हैं.

EVM में धांधली
नरेश उत्तम ने आरोप लगाया- 2014 में भी बीजेपी ने यही टेक्निकल काम किया था. सपा प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया मतदाता ने साइकिल को वोट दिया, लेकिन वोट बीजेपी के पक्ष में निकला.

सपा के पक्ष में पोस्टल बैलेट
नरेश उत्तम ने कहा- पोस्टल बैलेट में सपा बीजेपी से आगे है. नरेश उत्तम ने कहा- हमने कई जिलों से बैलेट रिपोर्ट मंगाई जिसमें आंकड़े हमारे पक्ष में आए. नरेश उत्तम ने कहा- इस मामले में कानूनी सलाह ली जा रही है. राय के बाद आगे कदम उठाया जाएगा. नरेश उत्तम ने कहा- सभी बूथों से जानकारी हासिल की जा रही है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement