Advertisement

बिहार के समस्तीपुर में दरिंदगी, आंखों में पहले एसिड डाला फिर काट डाली सभी उंगलियां

बिहार के समस्तीपुर जिले से दरिंदगी की एक अजीब से वारदात सामने आई है. 5-6 लोगों ने एक शख्स के हाथ की उंगलियां काट दी और उसके आंखों में एसिड डाल दिया. मामला बिथान पुलिस थाने का है.

aajtak.in
  • समस्तीपुर,
  • 13 जून 2014,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले से दरिंदगी की एक अजीब से वारदात सामने आई है. 5-6 लोगों ने एक शख्स के हाथ की उंगलियां काट दी और उसके आंखों में एसिड डाल दिया. मामला बिथान पुलिस थाने का है.

दरअसल, पीड़ित अपने स्कूटर से आरोपियों के इलाके से गुजर रहा था. इतने में उसकी स्कूटर खराब हो गई. वह आरोपियों के घर के सामने अपने स्कूटर को बनाने लगा. इतने में उस घर के लोग बाहर आ गए और पीड़ित से बहस करने लगे. बात इस कदर बिगड़ गई कि आरोपियों ने पीड़ित शख्स के हाथों की 10 उंगलियां काट दी और आंखों में एसिड डाल दिया. पीड़ित को समस्तीपुर के सदर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है जहां उसका इलाज हो रहा है.

Advertisement

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी आपराधिक बैकग्राउंड के हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement