Advertisement

बीजेपी का पलटवारः संबित पात्रा बोले- कांग्रेस के घोषणा पत्र में नो विजन, नो मिशन

बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कहा,  मैं तो इसे मेनिफेस्टो ही नहीं कहता हूं. जहां तक कांग्रेस का मेनिफेस्टो का सवाल है, वह मेनिफेस्टो नहीं, वह नो विजन, नो मिशन, ओन्ली कमीशन का मेनिफेस्टो है.

संबित पात्रा संबित पात्रा
आशुतोष मिश्रा/वरुण शैलेश
  • मैंगलोर,
  • 27 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST

कर्नाटक चुनाव को लेकर राहुल गांधी ने कांग्रेस का प्लान सामने रख दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष ने शुक्रवार को मैंगलोर में पार्टी का घोषणा पत्र जारी किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि यह बंद कमरे तैयार किया गया मेनिफेस्टो नहीं है, बल्कि इसे कर्नाटक की जनता से पूछकर तैयार किया गया है. वहीं बीजेपी ने कांग्रेस के इस घोषणा पत्र पर निशाना साधा है.

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता संबिता पात्रा ने कहा,  मैं तो इसे मेनिफेस्टो ही नहीं कहता हूं. जहां तक कांग्रेस का मेनिफेस्टो का सवाल है, वह मेनिफेस्टो नहीं, वह नो विजन, नो मिशन, ओन्ली कमीशन का मेनिफेस्टो है.

पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार से 5 सालों तक सिद्धारमैया सरकार ने कर्नाटक में कुकृत्य किया है उसका नतीजा हम पूरे राज्य में देख रहे हैं. जिस प्रकार से यहां भ्रष्टाचार हुआ है और जो पिछली बार 2013 में उन्होंने वायदे किए थे उसका 95% ज्यादा काम हुए ही नहीं. उन्होंने कहा कि जहां तक राहुल गांधी जी का सवाल है, उनको करप्शन के ऊपर इस प्रकार से प्रवचन देने का कोई अधिकार नहीं है. क्योंकि सोनिया गांधी और स्वयं राहुल गांधी दोनों ही 5000 करोड़ के गबन वाले नेशनल हेराल्ड केस में बेल पर बाहर हैं.

Advertisement

इससे पहले घोषणा पत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने कहा, 'यह घोषणा-पत्र बंद कमरे से नहीं बनाया गया है, बल्कि सूबे के लोगों से पूछकर तैयार किया गया है. हमने जनता को ये नहीं कहा कि हम क्या करेंगे, हमने उनसे पूछा कि आप क्या चाहते हैं. इसके लिए हम हर जिले, हर ब्लॉक, हर समुदाय और वर्ग तक गए और वो क्या चाहते हैं ये पूछा.'

पार्टी घोषणापत्र जारी करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा, 'पीएम मोदी अपने मन की बात करते हैं. लेकिन हमारे इस घोषणापत्र में कर्नाटक की जनता के मन की बात है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement