Advertisement

मोदी के VIDEO पर बोले संबित, कांग्रेस से ऐसी उम्मीद नहीं थी

कांग्रेस ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने पर मोदी पर चुटकी ली थी. कांग्रेस ने कहा था कि अब नेतन्याहू भारत आ गए हैं तो हमें मोदी जी के हग्स (गले मिलना) देखने को मिलेंगे. बीजेपी नेताओं ने इस पर आपत्ति जताई है.

कांग्रेस के ट्वीट पर नाराज हुए बीजेपी नेता कांग्रेस के ट्वीट पर नाराज हुए बीजेपी नेता
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:34 PM IST

केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस द्वारा पीएम मोदी का मजाक उड़ाने की आलोचना की है. कांग्रेस ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने पर मोदी के अंतरराष्ट्रीय नेताओं संग गले मिलने पर चुटकी ली थी.

बाबुल सुप्रियो ने कहा है, 'इस वीडियो से कांग्रेसी नेताओं के निचले स्तर और उनकी नीच मानसिकता का पता चलता है. ध्यान खींचने के लिए वे फूहड़ मजाक कर रहे हैं. कांग्रेस ने अपने उन्मूलन की ओर एक और कदम बढ़ा दिया है.'

Advertisement

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस को घेरते हुए ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा है, 'भारत के प्रमुख विपक्षी दल से ऐसे ट्वीट की उम्मीद नहीं थी. वह भी ऐसे समय पर जब सम्मानित विदेशी पीएम भारत पहुंचे ही हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष प्यार से दिल जीतने की केवल बातें करते हैं, जबकि असल में यह काम भारतीय पीएम कर रहे हैं. मोदी दुनिया को प्यार से जीत रहे हैं और आपको इससे तकलीफ हो रही है.'

बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू ने भी ऐसा ट्वीट करने पर कांग्रेस को निशाने पर लिया है. जाजू ने कहा है, 'कांग्रेस ने बेशर्मी की हद पार कर ली है. कांग्रेस को अब देश के लोग स्वीकार नहीं कर रहे हैं और ऐसे व्यवहार से वह लोगों का भरोसा नहीं जीत सकेंगे.'

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कांग्रेस के वीडियो पर कहा है, 'कांग्रेस के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. इसलिए उन्होंने ऐसा वीडियो ट्वीट किया है. यह केवल पीएम की ही नहीं एक मेहमान का भी अपमान है. यह कांग्रेस की अपरिपक्वता और राजनीतिक नासमझी को दिखाता है. हम इसकी आलोचना करते हैं और उम्मीद करते हैं कि कांग्रेस को अक्ल आए.'

Advertisement

इससे पहले, कांग्रेस ने इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के भारत आने पर मोदी पर चुटकी ली थी. कांग्रेस ने कहा था कि अब नेतन्याहू भारत आ गए हैं तो हमें मोदी जी के हग्स (गले मिलना) देखने को मिलेंगे.

कांग्रेस द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में मोदी को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल, जापानी पीएम शिंजो आबे और उनकी पत्नी एकी आबे और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ गले लगते हुए और हाथ मिलाते हुए दिखाया गया है.

इसके अलावा इस वीडियो में तुर्की राष्ट्रपति एरडोगन, पूर्व फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद, इजरायली पीएम नेतन्याहू, अबू धाबी के राजकुमार मोहम्मद बिन जायेद, जापानी पीएम आबे, मेक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना, फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रोन को मोदी के साथ हग करते हुए दिखाया गया है.

इनमें से कुछ मौकों पर भारतीय पीएम और अंतरराष्ट्रीय नेताओं के हाथ मिलाने या गले मिलने के दौरान कंफ्यूजन की स्थिति बन गई थी. कांग्रेस ने इसी को निशाना बनाते हुए यह वीडियो ट्वीट किया है.

कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए इस ट्वीट में कहा गया है कि अब मोदी की हगप्लोमैसी का ज्यादा इंतजार नहीं हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement