Advertisement

एक्टर समीर शर्मा की मौत से आहत समीर सोनी, कहा- पूरा दिन मैं रोता रहा

समीर सोनी और समीर शर्मा की पहली मुलाकात सीरियल दिल क्या चाहता है के सेट पर हुई थी. उस मीट‍िंग के बारे में बताते हुए समीर सोनी ने कहा- 'हम यूं तो बहुत जल्दी दोस्त बन गए लेक‍िन एक साल के अंदर ही हमारा संपर्क टूट गया.

समीर सोनी-समीर शर्मा समीर सोनी-समीर शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 3:48 PM IST

जहां एक ओर लोग सुशांत सिंह राजपूत की मौत का दुख मना रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर एक और एक्टर को खोने का गम भी है. हाल ही में टीवी एक्टर समीर शर्मा के सुसाइड ने सभी को सन्न कर दिया. उनकी मौत की खबर से टीवी जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. टीवी जगत के तमाम सितारे एक्टर की मौत पर अफसोस जता रहे हैं. इसी कड़ी में एक्टर समीर सोनी ने भी अपना दुख जाहिर किया है.

Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में समीर सोनी ने समीर शर्मा के जाने पर दुख जताया. उन्होंने कहा- 'समीर एक बहुत रचनात्मक और बुद्ध‍िमान इंसान थे.' समीर शर्मा के साथ अपनी आख‍िरी मुलाकात को याद करते हुए उन्होंने आगे कहा- 'जून में उसने पुणे जाने के लिए मेरी कार ली थी. बदकिस्मती से रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया लेक‍िन उसने मुझे बताया नहीं. कुछ दिनों बाद पुलिस ने मुझे सूचना दी कि उन्हें सड़क किनारे एक कार मिली है.'

'जब मैंने समीर से इस बारे में पूछा तो उसने एक्सीडेंट की बात को नकार दिया. मैंने भी उससे ज्यादा पूछताछ नहीं की. एक महीने बाद मुझे लगा कि उसके साथ कुछ ठीक नहीं है. तो पिछले हफ्ते ही मैं उससे मिलने उसके मलाड वाले घर में गया. उस वक्त उसने मुझसे एक्सीडेंट की बात पर माफी मांगी. मैंने भी बात को रफा दफा कर दिया. क्योंकि उस दिन उसकी तबीयत थोड़ी ठीक नहीं थी इसल‍िए मैं कुछ ही मिनटों बाद वहां से चला आया. और कुछ दिनों बाद मैंने सुना कि उसने अपने फ्लैट में फांसी लगा ली है. उस दिन खबर सुनने के बाद मैं पूरा दिन रोता रहा. मैं अभी भी विश्वास नहीं कर सकता कि वह हमारी जिंदगी से चला गया है. काश वो अपनी पर्सनल परेशान‍ियों को लेकर किसी से बात करता.'

Advertisement

अभिषेक बच्चन का कोरोना टेस्ट आया निगेटिव, घर जाने की बात पर जताई खुशी

क्या एकता कपूर के नागिन 5 का हिस्सा होंगी देवोलीना भट्टाचार्जी?

समीर सोनी और समीर शर्मा की पहली मुलाकात सीरियल दिल क्या चाहता है के सेट पर हुई थी. उस मीट‍िंग के बारे में बताते हुए समीर सोनी ने कहा- 'हम यूं तो बहुत जल्दी दोस्त बन गए लेक‍िन एक साल के अंदर ही हमारा संपर्क टूट गया. 2019 में हम दोबारा टच में आए. जैसा क‍ि मैंने बोला कि वो बहुत जीनियस था और उसके साथ कुछ ना कुछ परेशान‍ियां होती रहती थीं. दोस्त के रूप में मैंने हमेशा उसका साथ दिया. वो एक बहुत अच्छा इंसान था और सच में एक सज्जन व्यक्त‍ि'.

बता दें समीर शर्मा ने कुछ दिनों पहले मुंबई के मलाड स्थ‍ित अपने फ्लैट में खुदकुशी कर ली थी. शव बरामद करने के बाद पुलिस ने बताया कि उन्होंने दो-तीन दिन पहले आत्महत्या कर ली थी क्योंकि उनका शव डिकंपोज होने लगा था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement