Advertisement

शीना मर्डर केसः जेजे अस्पताल को दिए गए नमूने शीना के नहीं थे

शीना बोरा मर्डर केस की जांच में नया मोड़ आ गया है. जेजे अस्पताल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जो हड़्डियां और दांत के नमूने शीना के नाम पर दिए गए थे वह शीना बोरा के नहीं हैं. अस्पताल ने इस बाबत अपनी रिपोर्ट खार पुलिस स्टेशन को सौंप दी है.

शीना बोरा शीना बोरा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 19 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 9:18 AM IST

शीना बोरा मर्डर केस की जांच में नया मोड़ आ गया है. जेजे अस्पताल की रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि जो हड़्डियां और दांत के नमूने शीना के नाम पर दिए गए थे वह शीना बोरा के नहीं हैं. अस्पताल ने इस बाबत अपनी रिपोर्ट खार पुलिस स्टेशन को सौंप दी है.

मुंबई के खार पुलिस स्टेशन को मिली रिपोर्ट में जेजे अस्पताल प्रशासन ने साफ किया है कि नमूने शीना बोरा के नहीं थे. अस्पताल ने खार पुलिस स्टेशन के लिए हड्डी और दांत के नमूनों का परीक्षण किया था.

एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि 2012 में पेन पुलिस स्टेशन ने इन नमूनों को शीना बोरा का बताकर जेजे अस्पताल को दिया था. अब यह नमूने परीक्षण के लिए नायर अस्पताल में भेजे गए थे. नायर अस्पताल की 26 पृष्ठ वाली रिपोर्ट में अब दावा किया गया है कि जेजे अस्पताल के माध्यम से मिले नमूने शीना बोरा के नहीं हैं.

जेजे अस्पताल के डीन टीपी लहाने ने कहा कि हमने कभी दावा नहीं किया कि यह नमूने शीना के हैं. हमने कहा था कि यह नमूने पेन पुलिस स्टेशन ने दिए हैं. यह नमूने किस शव के हैं, यह निर्धारित करने के काम पेन पुलिस स्टेशन का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement