Advertisement

Samsung का वेलेंटाइन ऑफर: इन स्मार्टफोन्स पर 7 हजार की छूट

Samsung Best Days Valentine’s Day Sale सैमसंग ने वेलेंटाइन के खास मौके पर अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर ऑफर जारी किया है. यहां पढ़ें ऑफर्स विस्तार से.

Galaxy Note 9 Galaxy Note 9
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:52 PM IST

वेलेंटाइन डे का दिन नजदीक है. ऐेसे में अगर आप अपने किसी खास को गिफ्ट के तौर पर स्मार्टफोन देना चाहते हैं तो सैमसंग अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स पर ऑफर्स दे रहा है. कंपनी ने अपने Galaxy Note 9 और Galaxy S9+ स्मार्टफोन पर 'बेस्ट डेज' ऑफर की घोषणा की है. यहां आपको डिस्काउंट, कैशबैक और गैलेक्सी वॉच पर बंडल ऑफर डिस्काउंट मिलेगा. ये हैं ऑफर्स:

Advertisement

Samsung Galaxy Note 9 डील

Galaxy Note 9 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को 84,900 रुपये में लॉन्च किया गया था, लेकिन 7,000 रुपये के फ्लैट डिस्काउंट के बाद इसे 77,900 रुपये में सेल किया जा रहा है. साथ ही HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड यूजर्स इस पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. ऐसे में इसकी कीतम घटकर 69,900 रुपये हो जाएगी.

यदि आपके पास HDFC बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड नहीं है तो आप अपग्रेड ऑफर के तहत एक्सचेंज बोनस में 9,000 रुपये तक की छूट का भी फायदा उठा सकते हैं. इसी तरह ऑफर के तहत 6GB रैम और 128GB स्टोरेज ग्राहकों के लिए 58,900 रुपये और 8GB रैम और 512GB स्टोरेज वेरिएंट 68,900 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है.

केवल इतना ही नहीं Galaxy Note 9 को खरीदने वाले ग्राहक Galaxy Watch (42mm) को महज 9,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस स्मार्टवॉच की वास्तविक कीमत 24,990 रुपये है, यानी आपको यहां 14,991 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा.

Advertisement

Samsung Galaxy S9+ डील

Galaxy S9+ पर भी 7,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके बाद 64GB वेरिएंट 57,900 रुपये, 128GB वेरिएंट 61,900 रुपये और 256GB वेरिएंट को ग्राहक 65,900 रुपये में खरीद सकते हैं. HDFC बैंक कैशबैक के तहत यहां 6,000 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे में इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 51,900 रुपये, 55,900 रुपये और 59,900 रुपये हो जाएगी.

Galaxy Note 9 की ही तरह Galaxy S9+ पर भी उन लोगों के लिए जिनके पास HDFC बैंक डेबिट या क्रेडिट कार्ड नहीं है, 9,000 रुपये तक अपग्रेड बोनस ऑफर मिलेगा. आप अपना पुराना स्मार्टफोन देकर Galaxy S9+ के 256GB वेरिएंट को 56,900 रुपये, 128GB वेरिएंट को 52,900 रुपये और 64GB वेरिएंट को 48,900 रुपये में खरीद सकते हैं.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement