Advertisement

Samsung ने लॉन्च किया मोबाइल को कंप्यूटर में बदलने वाला टूल

मॉनिटर में आपको कंप्यूटर जैसा ही यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा. अब आप चाहें तो इंटरनेट चलाएं या फिर मैसेज करें. कीबोर्ड के जरिए टाइप भी कर सकते हैं...

Samsung DeX स्टेशन Samsung DeX स्टेशन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:22 AM IST

सैमसंग ने अपने सबसे बड़े लॉन्च इवेंट में Galaxy S8 और S8+ के साथ Samsung DeX भी लॉन्च किया है. दरअसल यह एक डॉक है और इसमें स्मार्टफोन और मॉनिटर को कनेक्ट करके कंप्यूटर में बदल सकते हैं. कंपनी का दावा है कि यह स्मार्टफोन में एक नए दौर की तरह ही है.

आपमें से कई लोगों को समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही होगी कि यह काम कैसे करेग. आपको बता दें कि वैसा ही टूल है जैसा माइक्रोसॉफ्ट ने Lumia स्मार्टफोन के साथ Continumm फीचर लॉन्च किया था. फिलहाल इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है.

Advertisement

Samsung DeX यूज करने के लिए सबसे पहले आप इसे Galaxy S8 में लगाएंगे और एचडीएमआई केबल के जरिए मॉनिटर में कनेक्ट करेंगे. इसके अलावा ब्लूटूथ कीबोर्ड और माउस को इसमें कनेक्ट करेंगे. आपका कंप्यूटर तैयार है. यानी स्मार्टफोन कंप्यूटर के सीपीयू की तरह ही काम करेगा.

iPhone के लिए आया iOS 10.3 का अपडेट, मिलेंगे ये नए फीचर

मॉनिटर में आपको कंप्यूटर जैसा ही यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा. अब आप चाहें तो इंटरनेट चलाएं या फिर मैसेजिंग करें. कीबोर्ड के जरिए टाइप करें और माउस से फाइल्स मूव करा लें आपको ऊपर है आप इसे कैसे यूज करेंगे. हालांकि इसके जरिए हल्के फुल्के काम ही किए जा सकते हैं.

जानिए क्या है Aadhaar Pay, कैसे करेगा यह काम

DeX डॉक में एडेप्टिव फास्ट चार्जिंग भी दिया गया है जिसके जरिए डॉक में कनेक्ट होकर स्मार्टफोन चार्ज होता रहेगा और आप कंप्यूटर के तौर पर इसे यूज करते रहेंगे. फिलहला यह साफ नहीं है कि इसे स्मार्टफोन के साथ दिया जाएगा या इसकी बिक्री अलग से की जाएगी.

Advertisement

सैमसंग ने कहा है कि DeX फीचर के साथ माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और एडोब मोबाइल सूट का सपोर्ट दिया गया है. यानी अगर आप चाहें तो इसे मॉनिटर से कनेक्ट करके वर्ड फाइल्स पर भी काम कर सकते हैं. फोटो एडिटिंग के एडोब मोबाइल सूट भी यूज कर सकते हैं. कंपनी के मुताबिक Samsung DeX को माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर कुछ खास फीचर्स दिए गए हैं. इनमें लाइटरूम मोबाइल भी शामिल है जो स्मार्टफोन के यूजर इंटरफेस को डेस्कटॉप में तब्दील किया जा सकता है.

Google पेश कर सकता है नया सोशल फोटो ऐप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement