Advertisement

दुनिया के पहले फ्रेमलेस TV की तस्वीरें लीक, CES 2020 में हो सकता है लॉन्च

सैमसंग CES 2020 में दुनिया का पहला ट्रू बेजल-लेस या फ्रेमलेस TV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी लॉन्च से पहले सैमसंग के अपकमिंग ट्रू बेजल लेस 8K TV की कथित पहली तस्वीर लीक हो गई है.

Credit- 4KFilme Credit- 4KFilme
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:07 AM IST

  • सैमसंग दुनिया का पहला फ्रेमलेस टीवी लाने की तैयारी में है
  • इसे Q900T या Q950T नाम से उतारा जा सकता है
सैमसंग CES 2020 में दुनिया का पहला ट्रू बेजल-लेस या फ्रेमलेस TV लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अभी लॉन्च से पहले सैमसंग के अपकमिंग ट्रू बेजल लेस 8K TV की कथित पहली तस्वीर लीक हो गई है. इस लीक इमेज को सैमसंग का टीवी के लिए मार्केटिंग मटेरियल बताया जा रहा है. इस तस्वीर में दिखाई दे रहा है कि इस टीवी के साइड्स में कोई बेजल्स नहीं है. हालांकि बॉटम में जरा सा बेजल दिखाई दे रहा है. साथ ही फोटो में इसके 'नो गैप वॉलमाउंट' डिजाइन को भी देखा जा सकता है.  

ये कथित तस्वीरें जर्मन बेस्ड वेबसाइट 4KFilme के हवाले से सामने आई हैं. इस तस्वीर से पता चलता है कि अपकमिंग बेजल लेस 8K Tv का डिजाइन सैमसंग कै वॉल टीवी से लिया गया है. फिलहाल सैमसंग की ओर बेजल-लेस 8K TV के बारे में कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि रिपोर्ट्स का दावा है कि इसे आधिकारिक तौर पर Q900T या Q950T नाम से उतारा जाएगा.

Advertisement

चर्चा ऐसी भी है कि सैमसंग के पहले ट्रू बेजल-लेस 8K TV में इन-हाउस वन कनेक्ट बॉक्स डिजाइन मिलेगा. ये बिल्ट-इन टीवी ट्यूनर के साथ मीडिया रिसीवर के तौर पर काम देगा. इससे कंपनी के हाई-एंड टीवी की तरह इसमें वन-कनेक्ट फंक्शन का सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा आपको बता दें CES 2020 में बहुप्रतिक्षित ट्रू बेजल लेस 8K TV के साथ ढेरों 4K TV मॉडल्स भी लॉन्च किए जाएंगे.   

अपकमिंग 8K TV के बारे में बात करें तो सैमसंग ने 8K TVs के लिए सर्टिफिकेशन प्रोग्राम लॉन्च करने के लिए 8K एसोशिएशन (8KA) के साथ साझेदारी की है. आपको बता दें किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को 8K TV के तौर पर सर्टिफिकेट पाने के लिए जो क्राइटेरिया है उसमें कम से कम 7,680 x 4,320 पिक्सल पैनल रिजोल्यूशन, 600 nits से ज्यादा की पिक ब्राइटनेस, HDMI2.1 स्टैंडर्ड पर इमेज ट्रांसमिशन और HVEC सपोर्ट शामिल हैं. अगर एक बार कोई प्रोडक्ट 8KA द्वारा सर्टिफाई कर दिया गया तो कोई भी कंपनी अपने प्रोडक्ट को 8K प्रोडक्ट के तौर पर मार्केटिंग कर सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement