Advertisement

48MP प्राइमरी कैमरे और 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ सैमसंग Galaxy A41 लॉन्च

सैमसंग ने Galaxy A40 के अपग्रेड यानी Galaxy A41 को लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की खास बातें.

Samsung Galaxy A41 Samsung Galaxy A41
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST

Samsung ने अपने Galaxy A-सीरीज पोर्टफोलियो में एक नए मिड-रेंज स्मार्टफोन Galaxy A41 को जोड़ा है. ये अप्रैल में लॉन्च हुए Galaxy A40 का ही अपग्रेड है. सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा और 25MP सेल्फी कैमरा दिया गया है. नए स्मार्टफोन के रियर पैनल का डिजाइन Galaxy A51 से मिलता-जुलता है.

फिलहाल Galaxy A41 की कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसे जापान में NTT DoCoMo की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. सैमसंग ने अपनी प्रेस रिलीज में कहा है कि इस फोन को जापान में जून से सेल में उपलब्ध कराया जाएगा. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: Realme Narzo स्मार्टफोन सीरीज भारत में जल्द, Redmi और Poco से मुकाबला

Samsung Galaxy A41 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.1-इंच फुल-HD+ इनफिनिटी-U सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और इसमें 4GB रैम और 64GB स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर मौजूद है. फिलहाल ये साफ नहीं है कि प्रोसेसर क्वॉलकॉम का है या खुद सैमसंग का.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 48MP का है. इसके अलावा यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 5MP डेप्थ कैमरा भी मौजूद है. सेल्फी के लिए 25MP का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. Galaxy A41 की बैटरी 3,500mAh की है और यहां 15W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी ग्राहकों को मिलेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement