Advertisement

Samsung के इन स्मार्टफोन्स पर मिल रही है 3 हजार तक की छूट

सैमसंग Galaxy A50s और Galaxy A70s पर अस्थाई तौर पर ऑफलाइन स्टोर्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साउथ कोरियन कंपनी द्वारा इन हैंडसेट्स पर 3 हजार रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Samsung Galaxy A70s Samsung Galaxy A70s
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:58 PM IST

  • Galaxy A50s की बिक्री 19,999 रुपये में हो रही है
  • Galaxy A70s को 25,999 रुपये में किया जा रहा सेल

सैमसंग Galaxy A50s और Galaxy A70s पर अस्थाई तौर पर ऑफलाइन स्टोर्स पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. साउथ कोरियन कंपनी द्वारा इन हैंडसेट्स पर 3 हजार रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा है. ये ऑफर केवल ऑफलाइन स्टोर्स पर है और इसका लाभ 13 से 31 दिसंबर के बीच लिया जा सकता है.

Advertisement

91मोबाइल्स की रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy A50s की सेल डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये में हो रही है. ये कीमत 4GB रैम + 128GB स्टोरेज और ब्लैक/वायलेट कलर वेरिएंट की है. आमतौर पर इसकी कीमत 20,999 रुपये होती है. वहीं इस हैंडसेट के 6GB/128GB और ब्लैक/वायलेट कलर वेरिएंट की बिक्री 21,999 रुपये की जगह 20,999 रुपये में हो रही है.

दूसरी तरफ Galaxy A50s के वाइट कलर ऑप्शन की बिक्री 2,000 रुपये के डिस्काउंट के साथ हो रही है. इसके बेस 4GB रैम वेरिएंट को 18,999 रुपये में और 6GB रैम वेरिएंट को 19,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. इसी तरह Galaxy A70s की बात करें तो इसमें 3,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफलाइन स्टोर्स पर दिया जा रहा है.

सैमसंग Galaxy A70s के 6GB रैम वेरिएंट को 28,999 रुपये की जगह 25,999 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं टॉप 8GB रैम वेरिएंट की बिक्री 27,999 रुपये में हो रही है. A70s प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर ऑप्शन में आता है. आपको बता दें इससे पहले कंपनी ने Galaxy A71 और Galaxy A51 की ग्लोबल लॉन्चिंग की है. Galaxy A51 को 48MP कैमरे और A71 को 64MP कैमरे के साथ उतारा गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement