Advertisement

सैमसंग का चार कैमरे वाला स्मार्टफोन हुआ सस्ता, जानें नई कीमत

सैमसंग Galaxy A7 (2018) के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं, वहीं Galaxy A9 (2018) के बैक पैनल पर चार कैमरे दिए गए हैं.

Samsung Galaxy A9 (2018) Samsung Galaxy A9 (2018)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2019,
  • अपडेटेड 9:57 AM IST

सैमसंग Galaxy A9 (2018) और Galaxy A7 (2018) की कीमत भारत में कम कर दी गई है. कंपनी ने बिना किसी शोर-शराबे के इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत बदल दी है और नई कीमतों को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है. इसके अलावा एक मुंबई बेस्ड-रिटेलर ने भी कीमतों में कटौती की जानकारी दी है, यानी ग्राहक ऑफलाइन रिटेलर्स से भी इन स्मार्टफोन्स को खरीद सकते हैं.

Advertisement

Galaxy A7 (2018) की कीमत आखिरी बार जनवरी में कम की गई थी, वहीं Galaxy A9 (2018) की कीमत में बदलाव अप्रैल के महीने में किया गया था. कंपनी की वेबसाइट में अपडेटेड लिस्ट के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी A9 (2018) की अब शुरुआती कीमत 28,990 रुपये की जगह 25,990 रुपये हो गई है. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत अब 31,990 रुपये की जगह 28,990 रुपये हो गई है. इस स्मार्टफोन को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में 36,990 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था.

दूसरी तरफ सैमसंग Galaxy A7 (2018) की बात करें तो अब इसके 6GB + 64GB वेरिएंट को 18,990 रुपये की जगह 15,990 रुपये में लिस्ट किया गया है. वहीं 6GB + 128GB वेरिएंट को अब 22,990 रुपये की जगह 19,990 रुपये में खरीदा जा सकता है. याद के तौर पर बता दें Galaxy A7 (2018) को पिछले साल सितंबर में 23,990 रुपये में लॉन्च किया गया था.

Advertisement

फिलहाल ये साफ नहीं है कि कीमतों में कटौती परमानेंट है या कटौती कुछ समय के लिए की गई है. ग्राहक इन स्मार्टफोन्स को बदली हुई कीमतों में सैमसंग ऑनलाइन शॉप के अलावा ऑफलाइन रिटेल स्टोर से भी खरीद सकते हैं. नई कीमतें पेटीएम मॉल और अमेजन पर भी देखी जा सकती हैं.

Samsung Galaxy A9 (2018) की खास तौर पर बात करें तो इस स्मार्टफोन के बैक में चार कैमरे मिलते हैं. सेल्फी के लिए यहां 24 मेगापिक्सल कैमरा मिलता है और ये स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर पर चलता है. वहीं Galaxy A7 (2018) के रियर में तीन कैमरे मिलते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement