Advertisement

64MP कैमरे वाले Samsung के इस नए स्मार्टफोन की बिक्री शुरू, जानें कीमत

सैमसंग ने अपने नए स्मार्टफोन Galaxy A70s को भारत में लॉन्च कर दिया है. यहां जानें इस स्मार्टफोन की तमाम खास बातें.

Samsung Galaxy A70s Samsung Galaxy A70s
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 11:36 AM IST

सैमसंग Galaxy A70s को आज (शनिवार) से सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ये स्मार्टफोन देश में शुक्रवार को लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री सारे ई-रिटेलर्स के अलावा ऑफलाइन स्टोर्स के जरिए होगी. Galaxy A70s, Galaxy A70 का ही अपग्रेडेड वर्जन है और इसे इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था. Galaxy A70s के बेस 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपये और 8GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

इस नए स्मार्टफोन के दोनों वेरिएंट्स को मेजर ई-रिटेलर्स, सैमसंग ऑनलाइन स्टोर, मेजर ऑफलाइन स्टोर्स और सैमसंग ऑपेरा हाउस से खरीदा जा सकेगा. इस फोन की बिक्री प्रिज्म क्रश रेड, प्रिज्म क्रश ब्लैक और प्रिज्म क्रश वाइट कलर ऑप्शन में होगी.

लॉन्च ऑफर्स

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो जियो ग्राहकों को 198 रुपये और 299 रुपये वाले रिचार्ज (मैक्जिमम 12 रिचार्ज) पर डबल डेटा का लाभ मिलेगा. इसी तरह एयरटेल ग्राहकों को 249 रुपये और 349 रुपये वाले रिचार्ज के साथ डबल डेटा का फायदा दिया जाएगा. वोडाफोन आइडिया ग्राहकों को डबल डेटा तो नहीं दिया जाएगा, लेकिन इन ग्राहकों को MyVodafone या MyIdea ऐप्स के जरिए रिचार्ज करने पर 255 रुपये वाले रिचार्ज पर 75 रुपये का कैशबैक दिया जाएगा.

Samsung Galaxy A70s के स्पेसिफिकेशन्स

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाले इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड One UI दिया गया है. इसमें 6.7-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले और 8GB रैम के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी इंटरनल मेमोरी 128GB की है. कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 512GB तक बढ़ाया जा सकता है.

Advertisement

दूसरे स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy A70s में 25W फास्ट चार्जिंग के साथ 4,500mAh की बैटरी दी गई है. इस स्मार्टफोन को अनलॉक करने के लिए यहां इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है. फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो यहां रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इस सेटअप में 64MP प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है. साथ ही यहां सेल्फी के लिए 32 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement