Advertisement

Samsung Galaxy A80 भारत में लॉन्च, मिलेगा रोटेटिंग कैमरा, जानें कीमत और फीचर्स

Samsung Galaxy A80 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है और रोटेट करता है. स्लाइड करके ऊपर की तरफ आता है और यहां से ये रियर और फ्रंट दोनों कैमरे का काम करता है. 

Samsung Galaxy A80 Samsung Galaxy A80
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 18 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नॉलजी कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy A80 पेश कर दिया है. इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दिया गया रोटेटिंग कैमरा है. कंपनी के मुताबिक यह दुनिया का पहला रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा वाला स्मार्टफोन है. दावा किया गया है कि इसमें दिया गया 48 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर दूसरे किसी भी स्मार्टफोन कैमरा से बेहतर है.

Samsung Galaxy A80 की कीमत 47,990 रुपये है. इसे 22 जुलाई से 31 जुलाई तक प्री बुकिंग करा सकते हैं. प्री बुकिंग कराने वाले कस्टमर्स को कंपनी वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट का ऑफर देगी. इसक अलावा Galax A80 को खरीदने पर सिटी बैंक क्रेडिट कार्ड यूजर्स को 5% का कैशबैक दिया जाएगा.

Advertisement

Samsung Galaxy A80 की बिक्री 1 अगस्त से शुरू होगी. इसे रिटेल स्टोर्स, ई शॉप, सैमसंग ओपरा हाउस से खरीदा जा सकता है. कंपनी के मुताबिक इसे सभी लीडिंग ई-कॉमर्स वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं. Galaxy A80 तीन कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. इनमें गोस्ट वाइट, फैंटम ब्लैक और ऐंजेल गोल्ड शामिल हैं.

Samsung Galaxy A80 में दिए गए स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 730G ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है. इसकी इंटर्नल मेमोरी 128GB की है और 8GB रैम है. Galaxy A80 की बैटरी 3,700mAh की है और ये 25W सुपर फास्ट चार्ज सपोर्ट करती है. इसमें USB Type C भी दिया गया है.

Galaxy A80 में फोटॉग्रफी के लिए रोटेटिंग ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. ये कैमरा फ्रंट और रियर दोनों का काम करेगा. सेल्फी के लिए ये रोटेट हो कर आगे की तरफ आ जाएगा. कैमरा ऊपर की तरफ सबसे पहले स्लाइड होता है और इसके बाद रोटेशन होगा. प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का ह, दूसरा कैमरा 8 मेगापिक्सल का है जो अल्ट्रा वाइड है, जबकि तीसार 3D डेप्थ सेंसिंग कैमरा है.

Galaxy A80 में Samsung Pay फीचर भी है जिसके तहत यूजर्स अपने स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट कर सकते हैं. इसमें आप अपने कार्ड्स ऐड करके POS मशीन के पास टच करके पेमेंट कर सकते हैं.  Samsung Galaxy A80 में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है और यह Android 9 Pie बेस्ड Samsung ONE यूजर इंटरफेस पर चलता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement