
सैमसंग ने A Galaxy Event के दौरान Galaxy A80 स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy A40 और Galaxy A70 भी पेश किया गया है. इस लॉन्च के लिए कंपनी ने तीन जगहों पर लॉन्च इवेंट आयोजित किया. कंपनी के मुताबिक ये स्मार्टफोन बेहतर फोटॉग्रफी, लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग और शेयर्ड एक्सपीरिएंस के लिए खास होगा.
फिलहाल फोन की कीमत का ऐलान नहीं किया गया है.
Samsung ने पहली बार रोटेटिंग कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है. Galaxy A80 में रोटेटिंग कैमरा दिया गया है जिसमें तीन लेंस फिट किए गए हैं. मुख्य लेंस 48 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/2.0 है. दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और ये अल्ट्रा वाइड है. एक लेंस 3D डेप्थ सेंसिंग के लिए है.
रोटेटिंग कैमरा ऐसे करेगा काम
Galaxy A80 में दिया गया यह कैमरा सेटअप रियर और सेल्फी दोनों कैमरे की तरह काम करेगा. यूजर्स को जब सेल्फी लेनी होगी, मोड सेलेक्ट करते ही तीन कैमरा बैक से पॉप अप होंगे और रोटेट हो जाएंगे. इससे आप सेल्फी क्लिक कर सकेंगे. हालांकि रोटेटिंग सेल्फी कैमरा का कॉन्सेप्ट पुराना है और पहले भी कंपनियां ऐसे कैमरे के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च कर चुकी हैं. चूंकि मार्केट में इन दिनों पॉप अप सेल्फी कैमरा और स्लाइडर कैमरे वाले स्मार्टफोन आ रहे हैं तो ऐसे में सैमसंग क्यों पीछे रहती.
Galaxy A80 स्पेसिफिकेशन्स
Samsung Galaxy A80 में 6.7 इंच की फुल एचडी सुपर AMOLED डिस्प्ले दी गई है. इस स्मार्टफोन में नया Snapdragon 730G ऑक्टाकोर प्रॉसेसर दिया गया है. Galaxy A80 में 8GB रैम है और इसकी इंटर्नल स्टोरेज 128GB की है. हालांकि इसमें माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट नहीं दिया गया है.
डिजाइन की बात करें तो Galaxy A80 ग्लास मेटल का बना है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन में भी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया है. Galaxy A80 में Android 9 Pie दिया गया है और इसमें कंपनी का कस्टम यूजर इंटरफेस है.
सैमसंग ने कहा है कि इसकी बैटरी पावरफुल है और ये फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. Galaxy A80 में 3,700mAh की बैटरी दी गई है और यह फास्ट इसके साथ 25W सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट्स् – गोस्ट ब्लैक, ऐंजेल गोल्ड और गोस्ट वाइट में उपलब्ध होगा.
Galaxy A80 में में ऐडेप्टिव पावर मोड दिया गय गया है जो कम बैटरी मे ज्यादा देर तक चलाने के लिए है. इसके अलाव सॉफ्टवेयर बेस्ड कई फीचर्स दिए गए हैं. सैमसंग का अपना आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस बिक्सबी का सपोर्ट है औ सिक्योरिटी के लिए इसमें Samsung Knox दिया गया है.