Advertisement

Samsung का नया एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन 6,299 रुपये में लॉन्च

सैमसंग ने भारत में नए Galaxy J2 Core 2020 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. ये एक एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन है.

Samsung Galaxy J2 Core 2020 Samsung Galaxy J2 Core 2020
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:59 AM IST

Samsung ने बिना किसी शोर-शराबे के भारत में एक नए एंड्रॉयड गो स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है. इस स्मार्टफोन का नाम Galaxy J2 Core 2020 है. इसे सैमसंग इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लिस्ट किया गया है.

Samsung Galaxy J2 Core 2020 को केवल एक वेरिएंट 1GB रैम और 16GB स्टोरेज में उतारा गया है. इस स्मार्टफोन की कीमत 6,299 रुपये रखी गई है. उम्मीद है कि इसकी बिक्री लॉकडाउन खत्म होते ही शुरू की जाएगी. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन ब्लू, गोल्ड और ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

Advertisement

ये नया स्मार्टफोन Galaxy J2 Core का 2020 एडिशन है, तब भी ये एंड्रॉयड ओरियो (गो एडिशन) पर ही चलता है. इस स्मार्टफोन में एंड्रॉयड गो ऐप्स जैसे- यूट्यूब गो, जीमेल गो, मैप्स गो और असिस्टेंट गो दिए गए हैं. सैमसंग ने दावा किया है कि इसमें 12 घंटे का यूट्यूब गो प्लबैक मिलेगा.

ये भी पढ़ें: क्वॉड रियर कैमरा सेटअप के साथ Mi 10 यूथ एडिशन 5G लॉन्च, जानें कीमत

इस स्मार्टफोन में टॉप और बॉटम में थिक बेजल्स के साथ 5-इंच qHD डिस्प्ले दिया गया है. इसमें Exynos 7570 क्वॉड-कोर प्रोसेसर मौजूद है. कार्ड की मदद से इसकी मेमोरी को 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 8MP का कैमरा और फ्रंट में 5MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. इसमें ऑटो फोकस है और रियर कैमरे के साथ फ्लैश भी मिलेगा. इसमें FHD वीडियो रिकॉर्डिंग का सपोर्ट मौजूद है.

Advertisement

इसकी बैटरी 2,600mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें डुअल-सिम सपोर्ट, 4G LTE, Wi-Fi, माइक्रो USB, 3.5mm हेडफोन जैक और ब्लूटूथ 4.2 का सपोर्ट दिया गया है. इसमें स्मार्ट मैनेजर भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement