Advertisement

सैमसंग के दो नए स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 11 हजार से कम

सैमसंग ने भारत में अपने दो मिड रेंज स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इनकी बिक्री 25 सितंबर से शुरू होगी.

Galaxy J6+ Galaxy J6+
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 22 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

Samsung Galaxy J4+ और Galaxy J6+ को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. हाल ही में इनकी ग्लोबल लॉन्चिंग की गई थी. J4+ की कीमत भारत में 10,990 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लैक, ब्लू और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. वहीं दूसरी तरफ J6+ की कीमत 15,990 रुपये रखी गई है और ग्राहक इसे ब्लू, ब्लैर और रेड कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे.

Advertisement

दोनों ही स्मार्टफोन्स को अमेजन, फ्लिपकार्ट और सैमसंग शॉप ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा सैमसंग इंडिया के रिटेल आउटलेट्स से 25 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध रहेंगे. कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स में साइड फिंगरप्रिंट, इमोटिफाई और इंस्टॉल ऐप्स ऑन SD कार्ड जैसे फीचर्स दिए हैं.

स्पेसिफिकेशन्स

Galaxy J4+ मे 6 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जिसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है. इसमें 1.4GHz का क्वॉडकोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 2GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी.

फोटोग्राफी के लिए Galaxy J4+ में 13 मेगापिक्सल का एक रियर कैमरा दिया गया है जिसका अपर्चर f/1.9 है. इसके साथ एलईडी फ्लैश भी दिया गया है. सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर f/2.2 है.

इस स्मार्टफोन में 3,300mAh की बैटरी दी गई है और कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE का सपोर्ट दिया गया है. इसके अलावा इसमें 3.5mm हेडफोन जैक है और दूसरे स्टैंडर्ड फीचर्स जैसे ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए हैं.

Advertisement

Galaxy J6+ में भी 6 इंच की एचडी प्लस इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है और इसका ऐस्पेक्ट रेश्यो 18.5:9 का है. इस स्मार्टफोन में 1.4GHz क्वॉड कोर स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी.

Galaxy J4+ से जो चीज इसे अलग बनाती है वो है Galaxy J6+ में दिया गया डुअल रियर कैमरा. इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल का डुअल रियर कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसकी बैटरी भी 3300 mAh की है कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G VoLTE, वाईफाई, ब्लूटूथ और 3.5mm जैक सहित सभी स्टैंडर्ड फीचर्स दिए गए  हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement