
सैमसंग अपने नॉच डिस्प्ले वाले पहले स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. ये नए स्मार्टफोन्स गैलेक्सी M सीरीज के तहत उतारे जाएंगे. इनकी लॉन्चिंग 28 जनवरी को भारत में की जाएगी. सैमसंग की ओर से दो स्मार्टफोन दो अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च किए जाएंगे. यानी कुल चार नए स्मार्टफोन कंपनी भारत में उतारने जा रही है. ये स्मार्टफोन्स Galaxy M10 और Galaxy M20 होंगे.
रिपोर्ट्स के मुताबिक Galaxy M10 को 3GB रैम और 32GB स्टोरेज में उतारा जाएगा. दोनों ही वर्जन में माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट दिया जाएगा. सैमसंग ने पहले ये जानकारी दे दी है कि दोनों स्मार्टफोन्स अमेजन एक्सक्लूसिव होंगे. जहां तक कीमतों की बात है तो Samsung Galaxy M10 2GB रैम की कीमत 7,990 रुपये हो सकती है वहीं 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये हो सकती है.
दूसरी तरफ Samsung Galaxy M20 की बात करें तो ये 3GB रैम और 32GB स्टोरेज और 4GB रैम और 64GB स्टोरेज में उपलब्ध होगा. इस स्मार्टफोन के 3GB रैम वेरिएंट की कीमत 10,990 रुपये और 4GB रैम वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये हो सकती है. Galaxy M10 की ही तरह इस स्मार्टफोन के भी दोनों वेरिएंट में माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा.
नए गैलेक्सी M सीरीज के Galaxy M10 और M20 स्मार्टफोन्स की लॉन्चिंग से पहले सैमसं ने अपने नए प्रोसेसर Exynos 7904 को Exynos 7 सीरीज में लॉन्च कर दिया है. नए ऑक्टा-कोर Exynos 7904 को Galaxy M20 स्मार्टफोन में दिए जाने की उम्मीद है. वहीं दूसरी तरफ Samsung Galaxy M10 में भी Exynos प्रोसेसर दिया जा सकता है.
Galaxy M10 और M20 के नॉच डिस्प्ले के साथ आने के अलावा इन दोनों स्मार्टफोन्स के रियर में डुअल-लेंस कैमरा दिए जाने की भी उम्मीद है. Galaxy M10 और M20 दोनों के एंड्रॉयड 8.1 ओरियो में चलने की उम्मीद है. खबरें ऐसी भी हैं कि Galaxy M10 में फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं दिया जाएगा, इसमें केवल फेस अनलॉक का फीचर मिलेगा.