Advertisement

Samsung के इन अपकमिंग स्मार्टफोन्स की जानकारियां हुईं लीक

एक नई लीक में Samsung Galaxy M21, Galaxy M31 और Galaxy M41 में खास स्पेसिफिकेशन्स सामने आए हैं. 

Photo For Representation Photo For Representation
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 4:56 PM IST

सैमसंग द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए Galaxy M20, Galaxy M30 और Galaxy M40 स्मार्टफोन्स काफी पॉपुलर हुए. ये स्मार्टफोन्स ऑनलाइन सेल किए जाते हैं और काफी आक्रामक कीमत और स्पेसिफिकेशन्स के साथ आते हैं. अब सैमसंग द्वारा इनके अपग्रेडेड वर्जन को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है. फिलहाल सैमसंग Galaxy M21, Galaxy M31 और Galaxy M41 के स्पेसिफिकेशन्स ऑनलाइन लीक हुए हैं.

Advertisement

Galaxy M21 की बात करें तो ये Galaxy M20 का अपग्रेडेड वर्जन होगा. M20, Exynos 7904 प्रोसेसर और 13 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरे के साथ आता है. Galaxy M21 को लेकर जो लीक सामने आया है उसके मुताबिक इसमें Exynos 9609 प्रोसेसर और 24 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल रियर कैमरा मिलेगा. साथ ही इस अपकमिंग स्मार्टफोन के बेस मॉडल में 4GB रैम भी मिल सकता है.

Galaxy M30 की बात करें तो ये स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरे और Exynos 7904 प्रोसेसर के साथ आता है. अब एक लीक से पता चला है कि Galaxy M1 में अपग्रेडेड स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर और 6GB तक रैम मिलेगा. यही प्रोसेसर Mi A3 और Realme 5 Pro में भी दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही यहां कैमरे में भी अपग्रेड देखने को मिलेंगे. यहां यूजर्स को 48MP प्राइमरी कैमरा, 12MP अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा और एक 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलेगा.

Advertisement

Samsung Galaxy M41 की बात करें तो ये Galaxy M40 का अपग्रेड होगा. M40 में स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और 6GB तक रैम के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिलता है. अब Galaxy M41 को लेकर रिपोर्ट आई है कि इसमें एक Exynos 9630 प्रोसेसर के साथ 6GB रैम मिलेगा. वहीं फोटोग्राफी के लिए इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा, 12 मेगापिक्सल सेकेंडरी वाइड एंगल कैमरा और 5 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मिलेगा. ये स्पेसिफिकेशन्स तो सामने आ गए हैं, लेकिन फिलहाल ये साफ नहीं है कि इन स्मार्टफोन्स को कब भारत में लॉन्च किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement