
Samsung Galaxy M31 के 8GB रैम वेरिएंट को बिना किसी शोर-शराबे के सैमसंग इंडिया की वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है. इस नए रैम ऑप्शन के साथ 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. याद के तौर पर बता दें Galaxy M31 को इस साल फरवरी में 6GB रैम ऑप्शन और 64GB और 128GB वाले दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया था. इनकी मौजूदा कीमत क्रमश: 16,999 रुपये और 17,999 रुपये है.
नए 8GB रैम ऑप्शन इनके 6GB रैम वेरिएंट के ऊपर मौजूद रहेगा. Galaxy M31 के इस नए 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत भारत में 19,999 रुपये रखी गई है. इस फोन को आधिकारिक तौर पर सैमसंग इंडिया वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है. यहां नोटिफाई मी ऑप्शन दिखाई दे रहा है. यानी फिलहाल इसकी बिक्री शुरू नहीं हुई है. फिलहाल इस नए वेरिएंट को ऐमेजॉन पर भी लिस्ट नहीं किया गया है. अभी साफ नहीं है कि इसकी बिक्री कब से शुरू होगी.
ये भी पढ़ें: Facebook कर रहा है TikTok जैसे एक ऐप 'Collab' की टेस्टिंग
Samsung Galaxy M31 के स्पेसिफिकेशन्स
ये स्मार्टफोन 6.4-इंच FHD+ AMOLED इनफिनिटी U डिस्प्ले के साथ आता है और इसमें Exynos 9611 प्रोसेसर मिलता है. इसकी 128GB तक इंटरनल मेमोरी को कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड One UI 2.0 पर चलता है.
Samsung Galaxy M31 के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64MP का है. इसके अलावा यहां 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP डेप्थ कैमरा और 5MP मैक्रो कैमरा भी दिया गया है. फ्रंट में यहां सेल्फी के लिए 32MP का कैमरा मौजूद है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां रियर में मौजूद है. Galaxy M31 की बैटरी 6,000mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.