Advertisement

ट्रिपल रियर कैमरे के साथ सैमसंग Galaxy M40 लॉन्च, कीमत 19,999 रुपये

सैमसंग ने अपने नए Galaxy M40 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इसकी कीमत 19,999 रुपये रखी है.

Samsung Galaxy M40 Samsung Galaxy M40
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2019,
  • अपडेटेड 6:59 PM IST

Samsung ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy M40 को लॉन्च कर दिया है. ये स्मार्टफोन पिछले काफी दिनों से चर्चा में था. इसमें इनफिनिटी-O डिस्प्ले और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. ये भारत में गैलेस्की M लाइनअप का नया स्मार्टफोन है. खास बात ये है कि इसमें 'स्क्रीन साउंड' टेक्नोलॉजी दी गई है.

सैमसंग के Galaxy M40 की कीमत कंपनी ने 19,999 रुपये रखी है. इसे ग्राहक 18 जून को दोपहर 12 बजे से खरीद पाएंगे. साथ ही ग्राहक कई ऑफर्स का भी लाभ ले पाएंगे. इसकी बिक्री सैमसंग ऑनलाइन स्टोर्स के अलावा ऐमेजॉन पर होगी. ग्राहक इसे सीवाटर ब्लू ग्रेडिएंट कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. 19,990 रुपये की कीमत में Galaxy M40 का मुकाबला Realme 3 Pro और Redmi Note 7 Pro के टॉप वेरिएंट्स और रेगुलर Nokia 7.1 और Poco F1 से रहेगा.

Advertisement

Samsung Galaxy M40 के स्पेसिफिकेशन्स

इस स्मार्टफोन में 6.3-इंच HD+ इनफिनिटी O डिस्प्ले दिया गया है. इसका रिजोल्यूशन 2340 x 1080 पिक्सल है. इस स्मार्टफोन में 6GB तक रैम के साथ ग्राहकों को 128GB की इंटरनल मेमोरी मिलेगी. साथ ही यहां ग्राहकों को ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 प्रोसेसर और Adreno 612 GPU मिलेगा.

फोटोग्राफी के लिए Galaxy M40 के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. यहां 32 MP प्राइमरी सेंसर, 5MP सेकेंडरी सेंसर और अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 8MP का थर्ड कैमरा दिया गया है. साथ ही इस स्मार्टफोन में 4K रिकॉर्डिंग, स्लो-मो और हायपरलैप्स का सपोर्ट दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16 मेगापिक्सल का कैमरा फ्रंट में दिया गया है.

Galaxy M40 की इंटरनल मेमोरी 128GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/ A-GPS और USB टाइप-C का सपोर्ट दिया गया है. यहां फिंगरप्रिंट स्कैनर बैक में दिया गया है. सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 3,500mAh की बैटरी दी है. साथ ही यहां 15W फास्ट-चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement