Advertisement

Samsung Galaxy Note 10 सीरीज की तस्वीर लीक, 7 अगस्त को होगा लॉन्च

Samsung Galaxy Note 10 सीरीज की कुछ तस्वीरें लीक हुई हैं जो ऑफिशियल लगती हैं. लॉन्च अब लगभग एक महीने दूर है और इस बार कंपनी दो वेरिएंट्स लॉन्च कर सकती है.

Leaked Galaxy Note 10 (Photo: इशान अग्रवाल) Leaked Galaxy Note 10 (Photo: इशान अग्रवाल)
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 11 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

अगले महीने यानी 7 अगस्त को Samsung Unpacked इवेंट आयोजित किया जा रहा है. इस इवेंट में कंपनी अपना फ्लैगशिप Note सीरीज का स्मार्टफोन Galaxy Note 10 लॉन्च करेगी. इस बार कंपनी एक नोट नहीं, बल्कि Galaxy Note के दो वेरिएंट्स लॉन्च करने की तैयारी में है. आपको इस बार Galaxy Note Plus भी देखने को मिल सकता है. हाल ही में सैमसंग ने Galaxy Note 10 के लिए एक वीडियो टीजर जारी किया है जिसमें इसकी कुछ बड़ी संभावित खासियतों को हाईलाईट किया गया है.

Advertisement

रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 10 और Galaxy Note 10+ को US FCC सर्टिफिकेशन मिल चुका है और इनमें से एक वेरिएंट 5G मॉडल होगा. कपनी ने Galaxy S10 का भी एक 5G मॉडल लॉन्च किया था, इसलिए पूरी उम्मीद है Galaxy Note 10 का भी एक 5G वेरिएंट लॉन्च किया जाएगा.

Galaxy Note 10 की पहली ऑफिशियल फोटो लीक हुई ह, ऐसे देख कर लगता है. इसे Ronald Quandt और Ishan Agarwal ने जारी की है और इसे देखकर Galaxy Note 10 की तस्वीर काफी साफ होती है. डिस्प्ले के सबसे ऊपर सेंटर मे पंचहोल है यानी ये सेल्फी कैमरा है. ऑल डिस्प्ले है और रियर पैनल पर तीन कैमरा सेटअप दिख रहा है. 

Galaxy Note 10 की लीक्ड फोटो के रियर पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर नहीं दिख रहा है. सही भी है, क्योंकि इस बार कंपनी अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर देने की तैयारी में है. सिर्फ एक तरफ पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर की दिख रहा है. क्या इस बार Bixby के लिए कंपनी डेडिकेडेट बटन नहीं देगी?

Advertisement

3.5mm जैक हटाया जाएगा या रखा जाएगा फिलहाल ये मिस्ट्री है. लेकिन इस बार कंपनी S-Pen में भी कई बड़े बदलाव करेगी. पिछली बार भी कंपनी ने S Pen में कई खास फीचर्स दिए थे. जैसे सेल्फी क्लिक करने के लिए ऑप्शन या प्रेजेंटेशन  के दौरान S Pen से स्लाइड्स कंट्रोल और नेविगेट करने का फीचर.

Galaxy Note 10 सीरीज के कैमरे का जहां तक सवाल है, तो सैमसंग Galaxy S10 Plus का कैमरा इस सीरीज में स्टैंडर्ड कैमरे के तौर पर दे सकती है. हमारी नजर खास तौर पर इस फ्लैगशिप नोट सीरीज में दिए जाने वाले कुछ क्रिएटिव फीचर्स पर रहेगी और इस बार S Pen के साथ Galaxy Note 10 सीरीज क्या कमाल दिखा पाएगा इसका भी इंतजार रहेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement