Advertisement

Galaxy Note 9: क्या होगा इस फ्लैगशिप फैबलेट में खास

ताजा लीक में Galaxy Note 9 की कथित तस्वीर सामने आई है जिससे यह लग रहा है कि कंपनी इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी. कब लॉन्च होगा

Representational Image Representational Image
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 10 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी कंपनी सैमसंग की नोट सीरीज काफी पॉपुलर है. अब कंपनी अपना नया फ्लैगशिप फैबलेट यानी Galaxy Note 9 लॉन्च करने की तैयारी में है. इसे लेकर कई लीक्स पहले से ही सामने आ रहे हैं. अब इससे लेकर कुछ बड़े फीचर्स के बारे में खबरें आ रही हैं जिनमें डिस्प्ले के अंदर दिया जाने वाला फिंगरप्रिंट स्कैनर शामिल है.

Advertisement

Galaxy Note 9 के डिस्प्ले में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. हालांकि इससे पहले वीवो ने यह कमाल कर दिखाया है और अपने स्मार्टफोन X20 Plus UD में ऐसी ही टेक्नॉलॉजी दी है. इसके बाद एक रिपोर्ट आई जिसमें कहा गया कि Galaxy Note 9 में भी पिछले मॉडल की तरह ही रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जएगा.

ताजा लीक में Galaxy Note 9 की कथित तस्वीर सामने आई है जिससे यह लग रहा है कि कंपनी इसके डिजाइन में ज्यादा बदलाव नहीं करेगी.

कब लॉन्च होगा

पिछले साल कंपनी ने 23 अगस्त को Note 8 लॉन्च किया था और मुमकिन है इस बार भी अगस्त में ही लॉन्च किया जाएगा. हालांकि दी इनवेस्टर की एक रिपोर्ट के मुताबिक सैमसंग बड़ी स्क्रीन वाला फ्लैगशिप फैबलेट जुलाई में ही लॉन्च कर सकता है.

Advertisement

स्लैशगियर की रिपोर्ट के मुताबिक टिप्सर Ice Universe में आने वाले Galaxy Note 9 के लिए 7 मुख्य फीचर्स बताए हैं जो इसमें दिए जा सकते हैं. इसमें 3,850 mAh की पावरफुल बैटरी, नया एस पेन स्टाइलस और अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर है. इसके लावा बिक्सबी के नए वर्जन को भी Note 9 के साथ पेश किया जाएगा.

खास बात ये है कि सैमसंग Galaxy Note 9 के साथ अपना नया कस्टम यूजर इंटरफेस ला सकता है जिसे Crown UX कहा जा रहा है.

आने वाले कुछ समय में Galaxy Note 9 से जुड़ी कुछ नई रिपोर्ट्स और लीक सामने आ सकती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement