Advertisement

Samsung ने भारत में लॉन्च किया Galaxy On6, कीमत ₹14,490

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपने Galaxy On6 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन कंपनी के Galaxy On सीरीज में लेटेस्ट मॉडल है. नए स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,490 रुपये रखी है. Samsung Galaxy On6 का मुकाबला भारत में Xiaomi के Redmi Note 5 Pro और Realme 1 के टॉप वेरिएंट से रहेगा.

Galaxy On6 Galaxy On6
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 02 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

काफी दिनों तक चर्चा में रहने के बाद आखिरकार सैमसंग ने अपने Galaxy On6 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया है. ये नया स्मार्टफोन कंपनी के Galaxy On सीरीज में लेटेस्ट मॉडल है. नए स्मार्टफोन में इनफिनिटी डिस्प्ले डिजाइन दिया गया है. कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 14,490 रुपये रखी है. Samsung Galaxy On6 का मुकाबला भारत में Xiaomi के Redmi Note 5 Pro और Realme 1 के टॉप वेरिएंट से रहेगा.  

Advertisement

ग्राहक इसे 5 जुलाई से फ्लिपकार्ट और सैमसंग के ऑनलाइन शॉप से खरीद सकते हैं. इस स्मार्टफोन के साथ लॉन्च ऑफर तौर पर नो कॉस्ट EMI का ऑप्शन और एक्सचेंज ऑफर्स दिए गए हैं. साथ ही जियो यूजर्स को इस स्मार्टफोन के साथ 198 रुपये और 299 रुपये वाले प्लान पर 2,750 रुपये कैशबैक मिलेगा. ये कैशबैक मायजियो अकाउंट में आएगा.

इस स्मार्टफोन में दिए गए फीचर्स की बात करें तो सैमसंग ने इसमें एक नया 'चैट ओवर वीडियो' फीचर दिया है. इससे यूजर्स वीडियो देखते हुए अपने कॉन्टैक्ट्स से चैट कर सकते हैं. साथ ही इसमें अलग-अलग वीडियो कंटेंट देखने के लिए प्रीलोडेड माय गैलेक्सी वीडियो ऐप दिया गया है. इसके अलावा इसमें स्मार्टफोन के जरिए पेमेंट करने के लिए सैमसंग पे मिनी का भी सपोर्ट दिया गया है.

Samsung Galaxy On6 के स्पेसिफिकेशन्स

Advertisement

डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट वाला गैलेक्सी ऑन6 एंड्रॉयड 8.0 ओरियो बेस्ड सैमसंग एक्सपीरियंस UX पर चलता है और इसमें 18.5:9 रेश्यो के साथ 5.6-इंच HD+ (720x1480 पिक्सल) सुपर AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 4GB रैम और Mali T830 MP1 GPU के साथ 1.6GHz ऑक्टा-कोर Exynos 7870 प्रोसेसर दिया गया है.

फोटोग्राफी के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में LED फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेल्फी के लिए मौजूद है. रियर और फ्रंट दोनों ही लेंस अपर्चर f/1.9 का है. साथ ही इस स्मार्टफोन में दिया गया फ्रंट कैमरा फेस अनलॉक फीचर के लिए भी काम करता है.

इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 32GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 256GB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G VoLTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v4.2, GPS/ A-GPS, माइक्रो-USB और एक 3.5mm हेडफोन जैक का सपोर्ट मौजूद है. इसके अलावा इसके बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है. इसकी बैटरी 3000mAh की है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement