Advertisement

फ्लिपकार्ट: आया सैमसंग Galaxy S10 का टीजर, भारत में लॉन्चिंग जल्द

Samsung Galaxy S10 सैमसंग अपने गैलेक्सी सीरीज को अंतरराष्ट्रीय बाजार में लॉन्च करने के बाद इसे भारत में लॉन्च करेगा. 

Samsung Galaxy S10 Teaser Samsung Galaxy S10 Teaser
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 10 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 1:54 PM IST

सैमसंग का अनपैक्ड इवेंट सैन फ्रांसिस्को में 20 फरवरी को होने जा रहा है. उम्मीद है कि यहां कंपनी अपने Galaxy S10 सीरीज को पेश करेगी. ग्लोबल डेब्यू के बाद Galaxy S10 को भारत में उतारा जाएगा और अब फ्लिपकार्ट ने इसकी लॉन्चिंग के लिए टीजर जारी कर दिया है. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने गेट नोटिफाइड ऑप्शन के साथ S10 अनपैक्ड इनवाइट का बैनर लगाया है. एक पुरानी रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 को भारत में 6 मार्च को लॉन्च किया जाएगा और इसकी बिक्री 15 मार्च से की जाएगी.

Advertisement

Galaxy S10 की लॉन्च इवेंट 20 फरवरी को 11am PT को शुरू होगा, यानी भारत में ये समय 12:30am IST (21 फरवरी) होगा. सैमसंग इस इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगा. इवेंट वाले दिन हम इसकी जानकारी आपको दे देंगे. अनपैक्ड इवेंट के दौरान उम्मीद है कि कंपनी Galaxy S10, S10e और S10+ को उतारेगी. चर्चा ऐसी भी है कि कंपनी एक नया गैलेक्सी बड्स ट्रूली वायरलेस ईयरफोन्स और एक गैलेक्सी वॉच एक्टिव स्मार्टवॉच को भी लॉन्च कर सकती है.  

Galaxy S10 की लॉन्चिंग से पहले ही कुछ रिपोर्ट्स में Galaxy S10 सीरीज की भारत में संभावित कीमत को बताया गया है. नए लाइनअप में सबसे सस्ता मॉडल S10e होगा, जिसकी कीमत 50,000 रुपये के आसपास हो सकती है. इसका केवल एक वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला हो सकता है. वहीं रेगुलर Galaxy S10 की शुरुआती कीमत 65,000 रुपये और S10+ की शुरुआती कीमत 75,000 रुपये हो सकती है.

Advertisement

Galaxy S10 सीरीज सैमसंग के नए इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आएगा. वहीं S10e की फ्लैट इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आने की चर्चा है. जहां सेल्फी कैमरे के लिए एक सिंगल होल मिलेगा. दूसरी तरफ S10 और S10+ में कर्व्ड इनफिनिटी-O-डिस्प्ले मौजूद होगा. हालांकि S10+ में दो सेल्फी कैमरे के लिए चौड़ा कटआउट होगा. खबरें ऐसी भी हैं कि Galaxy S10 और S10+ में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया जाएगा.     

Galaxy S10e को iPhone XR का कॉम्पिटिटर बताया जा रहा है. S10e में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर नहीं होगा, बल्कि फिंगरप्रिंट सेंसर पावर बटन में दिया जाएगा. साथ ही ये डुलल रियर कैमरा और छोटी बैटरी के साथ आएगा. उम्मीद है कि तीनों Galaxy S10 फोन्स स्नैपड्रैगन 855/ Exynos 9820 के साथ आएंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement