Advertisement

सैमसंग Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite की कीमतें आईं सामने

Samsung ने Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है. ये फ्लैगशिप Galaxy S10 और Galaxy Note 10 के ही लाइट वर्जन हैं.

Samsung Galaxy S10 Lite Samsung Galaxy S10 Lite
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST

  • सैमसंग ने Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite किया लॉन्च
  • ये Galaxy S10 और Galaxy Note 10 के ही लाइट वर्जन हैं

Samsung ने Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite को लॉन्च कर दिया है. ये फ्लैगशिप Galaxy S10 और Galaxy Note 10 के ही लाइट वर्जन हैं. आधिकारिक घोषणा में डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की ही जानकारी दी गई थी. जबकि सैमसंग ने कीमत और उपलब्धता के संदर्भ में अभी भी कोई जानकारी नहीं दी है. इसके साथ ही आधिकारिक तौर पर ये जानकारी भी सामने नहीं आई है कि इन नए स्मार्टफोन्स पर को किन बाजारों में लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement

हालांकि अब SamMobile ने अपनी एक रिपोर्ट में इन दोनों की कीमतों को लेकर जानकारियां साझा की है. रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy S10 Lite और Galaxy Note 10 Lite दोनों को ही भारत जैसे बाजारों में 50 हजार रुपये तक की कीमत में लॉन्च किया जाएगा.

सैमसंग Galaxy S10 Lite की शुरुआती कीमत 649 euro (लगभग 52,000 रुपये) होगी. यानी ये Galaxy S10e की तुलना में 100 euro तक सस्ता होगा. S10e को पिछले साल Galaxy S10 के एफोर्डेबल वेरिएंट के रूप में उतारा गया था. वहीं हालिया रिपोर्ट के मुताबिक Galaxy Note 10 Lite की शुरुआती कीमत 599 euro (लगभग 48,000 रुपये) होगी. आपको बता दें Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite के टॉप एंड वेरिएंट्स 8GB रैम के साथ आएंगे.   

अगर ये कीमत आधिकारिक कीमतें होती हैं तो Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite की कीमत वाकई में Galaxy S10 और Note 10 फ्लैगशिप्स की तुलना में काफी कम रखी गई हैं. दोनों ही Galaxy Lite फोन्स को भारत में इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है. हमें उम्मीद है कि भारत में इनकी कीमतें काफी आक्रामक रखी जाएंगी. अगर भारत में इनकी कीमतें 50,000 रुपये के अंदर होती हैं तो Galaxy S10 Lite और Note 10 Lite का मुकाबला प्रीमियम मिड-रेंड सेगमेंट में OnePlus से रहेगा.

Advertisement

आपको याद दिला दें कि सैमसंग ने भारत में Galaxy S10 सीरीज की लॉन्चिंग 55,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर की थी. ये कीमत Galaxy S10e की थी. वहीं Galaxy S10 और S10+ की शुरुआती कीमत क्रमश: 66,900 रुपये और 73,900 रुपये रखी गई थी. इसी तरह सैमसंग Galaxy Note 10 और Note 10+ को भारत में क्रमश: 69,999 रुपये और 79,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement