Advertisement

Samsung Galaxy S10 रिव्यू– iPhone XR पर भारी, सेग्मेंट का बेस्ट

Samsung Galaxy S10 रिव्यू में आप पढ़ेंगे - क्या ये स्मार्टफोन कंपनी के दावे और हाइप पर खरा उतरता है? महीने भर यूज कर लेने के बाद इसकी परफॉर्मेंस कैसी है? डिस्प्ले और कैमरा डिपार्टमेंट में क्या है कुछ है खास और क्या ये स्मार्टफोन आपको खरीदना चाहिए?

Samsung Galaxy S10 Samsung Galaxy S10
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 21 जून 2019,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST

सैमसंग का फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy  S10. ये एक स्मार्टफोन है जो दूसरों से अलग न हो कर भी काफी अलग है. ऐसे कहने के पीछे का मकसद आप इस रिव्यू को पढ़ने के बाद समझ जाएंगे. बेसिकली तीन फ्लैगशिप सिरीज के स्मार्टफोन हैं जो भारत आए हैं – Galaxy S10, Galaxy S10e और Galaxy S10 Plus. इन तीनों में अगर बेस्ट की बात की जाए तो पर्सनली मुझे Galaxy S10 बेस्ट लगा.

Advertisement

Galaxy S10 को लगभग एक महीने यूज करने के बाद का रिव्यू है.

एक तरफ OnePlus जैसी कंपनियां 90Hz रिफ्रेश रेट और बेहतरीन डिस्प्ले के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं तो दूसरी तरफ Samsung Galaxy S10 है. डिजाइन के मामले में आप ज्यादा कुछ खास नोटिस नहीं करेंगे. हां इतना जरूर है कि ये नए जेनेरेशन का लगता है और इससे काफी अच्छे से क्राफ्ट किया गया है.

Galaxy S10 एक हाथ से यूज करने वाला स्मार्टफोन, डिस्प्ले बड़ी जरूर है और कर्व्ड भी है, लेकिन आप इसे एक हाथ से आसानी से यूज कर सकेंगे. दूसरी तरफ अगर OnePlus 7 Pro को लें, तो यहां आप एक हाथ से स्मार्टफोन यूज कर लें तो ये आपकी कलाकारी होगी.

डिजाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Samsung Galaxy S10 का डिजाइन जैसा हमने आपको पहले ही बताया इसमें आपोक कोई X फैक्टर नहीं मिलता है. फ्रंट में फुल डिस्प्ले है, बेजल नहीं हैं और पंचहोल सेल्फी कैमरा है. रियर पैनल पर तीन कैमरे हैं और कैमरा मॉड्यूल देखने में भद्दा नहीं लगता है. आज कल कंपनियां भद्दे कैमरा मॉड्यूल के साथ स्मार्टफोन्स लॉन्च कर रही हैं. फोन पतला है, फोन हल्का भी है और यूज करने में बेहद आसान है. 

Advertisement

ग्लास की बॉडी है और फ्रेम मेटल का है लॉक बटन और वॉल्यूम रॉकर के अलावा बिक्सबी के लिए एक खास बटन दिया गया है. एक महीने से बिना कवर के Galaxy S10 यूज कर रहा हूं, दूसरे ग्लास पैनल वाले स्मार्टफोन की तरह ये पूरी तरह से फिंगरप्रिंट मैगनेट नहीं है और ये और भी अच्छी बात है. बिल्ड क्वॉलिटी हमेशा की तरह सॉलिड है और इसके बारे में यहां ज्यादा बात करने की जरूरत भी नहीं है.

डिस्प्ले

Galaxy S10 का डिस्प्ले जेम की तरह है. 6.1 इंच का सुपर AMOLED पैन यूज किया गया है और Quad HD Plus रिजोलुशन है. Infinty O डिस्प्ले है यानी पंचहोल सेल्फी कैमरा है. फोन की डिस्प्ले इसके राइवले से निश्चित तौर पर काफी आगे है. इस बार HDR10+ का सपोर्ट भी है. चाहे इंडोर हो या आउटडोर या फिर कोई भी व्यूईंग ऐंगल हर पैमाने पर ये स्मार्टफोन खरा उतरता है. डिस्प्ले देखने और यूज करने में शानदार है. ऑलवेज ऑन डिस्प्ले को इंप्रूव किया गया है और इस बार इसे कस्टमाइज करने के ज्यादा ऑप्शन्स दिए गए हैं इसलिए मुझे ये काफी पसंद आया. 

अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर  

महीने भर यूज के आधार पर ये कह सकता हूं कि अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट के मामले में सैमसंग इस बार लगभग फेल रही है. इसमें वो बात नहीं है जिसकी उम्मीद थी. वक्त बेवक्त अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर धोखा दे जाता है और आपको पासवर्ड से फोन ओपन करना होता है. हालांकि इसमें फेस रिकॉग्निशन भी है जो अंडर डिस्प्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर से बेहतर है और सटीक भी है. सैमसंग को ऐपल से फेस आईडी से सबक लेनी चाहिए.

Advertisement

कैमरा

Galaxy S10 में तीन रियर कैमरे दिए गए हैं. 12 मेगापिक्सल का नॉर्मल लेंस है, 12 मेगापिक्सल का ऑप्टिकल जूम्ड टेलीफोटो लेंस है और एक 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड लेंस लगाया गया है. अल्ट्रा वाइड लेंस वाकई कमाल का है. अल्ट्रा वाइड शॉट बेहतरीन आते हैं और फोटो क्वॉलिटी में भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है. आम फोटॉग्रफी यानी लो लाइट या ठीक ठाक रौशनी में, हर मामले में फोटोज काफी प्रोफेशनल और शार्प दिखते हैं.

प्रोफेशनल यानी इसे आप कंप्यूटर में या फिर किसी प्रोफेशनल पर्पस से यूज कर सकते हैं, सिर्फ इंस्टाग्राम के लिए नहीं. चूंकि आज कल 15 से 20 हजार रुपये वाले फोन इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने वाली ठीक ठाक फोटोज क्लि कर सकते हैं, आप उनसे इसकी तुलना करेंते तो शायद आपको Galaxy S10 फीका लगेगा, लेकिन सच्चाई ऐसी नहीं है.

कुल मिला कर ये है कि आप अगर फोटॉग्रफी के शौकीन हैं तो Pixel 3 खरीद सकते हैं, लेकिन आपको बेहतर कैमरा के साथ ओवरऑल पैकेज चाहिए तो Galaxy S10 आपके लिए बेस्ट रहेगा.

सीधे बात करते हैं Galaxy S10  के परफॉर्मेंस की. इस स्मार्टफोन का प्रॉसेसर टॉप का है,  रैम और मेमोरी की कोई कमी नहीं है. तो इससे परफॉरमेंस की उम्मीद भी बढ़ जाती है. ये फोन उम्मीदों पर पूरा खरा उतरता है. फोन में कोई लैग नहीं है. कंपनी ने अपने कस्टम यूजर इंटरफेस पर काफी काम किया है और ये दिखता है. मल्टी टास्टिंग, एक ऐप से दूसरे ऐप में स्विच करना, गेमिंग करना, गाने सुनना, वीडियो देखना और सोशल मीडिया यूज करना स्मूद है और इसमें कोई दिक्कत नहीं है. 

Advertisement

काफी देर तक गेमिंग करने के बाद भी ये फोन हीट नहीं करता है. मैने इसके हॉट स्पॉट को 14 घंटे लगातार ऑन रख कर दूसरे स्मार्टफोन को इससे कनेक्ट करके इंटरनेट चलाया है. अच्छी बात ये रही की फोन गर्म नहीं हुआ, लेकिन बैटरी ड्रेन जल्दी हुई. हालांकि फास्ट चार्जिंग का फायदा यहां जरूर मिलता है.

दिक्कत सिर्फ एक है – वो ये है कि अगर कोई शख्स Galaxy S9 यूज कर रहा है और वो चाहता कि Galaxy S10 खरीद लें, तो उसके लिए Galaxy S10 में कुछ खास नहीं है. खास कर अगर फोटॉग्रफी के लिए ज्यादा पैशन नही है तो  Galaxy S10 खरीदना मेरे हिसाब से स्मार्ट मूव नहीं है. 

बैटरी

Samsung Galaxy S10 की बैटरी 3,400mAh की है. बैटरी लाइफ डीसेंट है, दमदार नहीं है. पूरे दिन आराम से यूज कर सकते हैं कोई समस्या नहीं है. मैने मिक्स्ड यूज किया है तो पूरे दिन बैटरी चली है, हेवी यूसेज में आधे दिन के बाद 20% बैटरी बचती है. चूंकि इसमें पावरशेयर फीचर भी है तो इससे आप Galaxy Bud चार्ज कर सकते हैं ऐसे में बैटरी बैकअप में भी असर होगा.

क्या ये स्मार्टफोन खरीदना चाहिए

Samsung Galaxy S10 एक अच्छा पैकेज है. डिस्प्ले, बिल्ड क्वॉलिटी और कैमरा शानदार हैं. डिजाइन पर काम किया जा सकता था.परफॉर्मेंस बेहतरीन है. iPhone XR पर ये स्मार्टफोन भारी पड़ता है और अगर आप iPhone XR खरीदने की तैयारी में हैं तो ये स्मार्टफोन खरीद सकते हैं. हालांकि अगर आपके पास Galaxy S9 है और आप अपग्रेड करने को लेकर कन्फ्यूज हैं तो ये अपग्रेड स्मार्ट मूव नहीं होगा. फर्स्ट टाइम फ्लैगशिप बायर हैं तो ये स्मार्टफोन आपके लिए है.

आज तक टेक रेटिंग – 8.5/10  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement