Advertisement

Galaxy S10 सीरीज की भारत में ये होंगी कीमतें और ऑफर्स

Samsung Galaxy S10 सिरीज की भारतीय कीमतों का ऐलान हो चुका है. इसके अलावा इसके साथ दिए जाने वाले ऑफर्स भी सामने आ गए हैं.

Galaxy S10 सिरीज Galaxy S10 सिरीज
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 22 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 12:01 PM IST

साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने 20 फरवरी को सैन फ्रैंसिस्को में Unpacked इवेंट में अपने फ्लैगशिप Galaxy S10 सिरीज लॉन्च किए हैं. इसके साथ ही कंपनी ने Galaxy Fold और वियरेबल्स भी लॉन्च किए हैं. अमेरिका में Galaxy S10 सिरीज की प्री बुकिंग 21 फरवरी से हुई. इसके बाद भारत में फ्लिपकार्ट ने प्री बुकिंग का ऐलान किया है.

सैमसंग ने भारत में Galaxy S10 सिरीज की कीमतों का ऐलान किया है. Galaxy S10e की कीमत 55,900 रुपये से शुरू होगी. 18 मार्च से भारत में इसकी बिक्री शुरू होगी. भारत में Galaxy S10e का एक ही वेरिएंट मिलेगा. इसमें 6GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी होगी. यह स्मार्टफोन प्रिज्म ब्लैक और प्रिज्म वॉइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा. फिलहाल दूसरे कलर वेरिएंट का ऐलान नहीं किया गया है.

Advertisement

प्री बुकिंग जिन कस्टमर्स ने कराया है उन्हें ये स्मार्टपोन 6 मार्च से मिलना शुरू होगा.  8 मार्च से ये स्मार्टफोन्स   रिटेल स्टोर्स और ऑनलाइन स्टोर्स पर मिलने शुरू हो जाएंगे.

Galaxy S10 भारत में दो वेरिएंट्स में बिकेगा. एक में 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी होगी जिसकी कीमत 66,900 रुपये रखी गई है. दूसरा वेरिएंट 8GB रैम के साथ 512GB वेरिएंट का है इसकी कीमत 84,900 रुपये होगी. 128GB वाला वेरेंट प्रिज्म ब्लैक,  प्रिज्म वॉइट और प्रिज्म ब्लू कलर वेरिएंट्स में उपलब्ध होगा. 

Galaxy S10+ लॉट का सबसे महंगा स्मार्टफोन होगा. इसकी कीमत 73,900 रुपये से शुरू है. ये कीमत 8GB रैम के साथ 128GB की इंटर्नल मेमोरी है. यह प्रिज्म ब्लैक, प्रिज्म वॉइट और प्रिज्म ब्लू वेरिएंट में मिलेगा. दूसरे वेरिएंट में 8GB रैम के साथ 512GB की इंटर्नल मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 91,900 रुपये होगी. टॉप वेरिएंट की जिसमें 12GB रैम के साथ 1TB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, इसकी कीमत 1 लाख 17 हजार 900 रुपये होगी. ये वेरिएंट्स सिरेमिक वॉइट और सिरैमिक ब्लैक कलर में उपलब्ध होंगे.

Advertisement

Galaxy S10 के लॉन्च ऑफर्स

सैमसंग ने Galaxy S10 प्री ऑर्डर करने पर ऑफर्स का भी ऐलान किया है. इसके तहत अगर आप इसकी प्री बुकिंग करते हैं तो आप 9,999 रुपये में ही Galaxy Watch Active खरीद पाएंगे. या चाहें तो सिर्फ 2,999 रुपये में Galaxy Buds खरीद सकते हैं. इसके अलावा प्री बुकिंग कस्टमर्स को 15,000 रुपये का अपग्रेड बोनस दिया जाएगा और एचडीएफसी की तरफ से 6,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा. कंपनी इस पर ईएमआई ऑफर भी देगी जिसमें 3 महीने से लेकर 24 महीने तक का टाइम होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement