Advertisement

सैमसंग का नया Galaxy S8 वो कर सकता है जो iPhone भी नहीं कर सकता

जानिए वो कौन से फीचर हैं जो Galaxy S8 को iPhone से बेहतर बनाती हैं.

Galaxy S8 Galaxy S8
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 03 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

सैमसंग ने हाल ही में Galaxy S8 और Galaxy S8 Plus को लॉन्च किया था. कंपनी ने नए स्मार्टफोन में कुछ ऐसे फीचर दिए हैं जो iPhone को भी मात देते हैं. आइए बात करते हैं उन फीचर्स के बारे में. 

नए Galaxy S8 में आइरिश स्कैनर दिया गया है जिससे इस स्मार्टफोन को अनलॉक किया जाता है. कंपनी का दावा है कि ये फिंगर प्रिंट सेंसर से कहीं ज्यादा सुरक्षित है. iPhone में केवल आपको फिंगरप्रिंट सेंसर ही मिलता है.

Advertisement

नए स्मार्टफोन में अनलॉक करने के लिए फेशियल रिकग्निशन फीचर भी दिया गया है जो आइरिश स्कैनर और फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी काफी फास्ट है. iPhone में फिलहाल ये फीचर नहीं देखने को मिलता.

Galaxy S8 के स्क्रीन की बात करें तो इसमें iPhone के अब तक के सीरीज से कहीं ज्यादा बड़ी, बिना बेजेल और कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है.

Galaxy S8 को यूजर्स वायरलेस चार्जिंग मेथड से चार्ज कर सकते हैं लेकिन iPhone को नहीं कर सकते. हालांकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक आने वाले iphone 8 में ये फीचर ऐड हो सकता है.

सैमसंग का Galaxy S8 खुद के वर्चुअल रिएलिटी सॉफ्टवेयर से लैस है, जबकि iPhone में खुद का वर्चुअल रिएलिटी सॉफ्टवेयर मौजूद नहीं है. साथ ही आपको ये जानकारी भी दे दें कि 21 अप्रैल से पहले प्री ऑर्डर करने पर आपको फ्री में VR गियर हेडसेट मिलेगा.

Advertisement

S8 में फिजिकल होम बटन को हटा दिया गया है, जबकि iPhone होम बटन के साथ ही उपलब्ध है.

Galaxy S8 के बैक में हार्ट रेट सेंसर दिया गया है, जबकि Apple के फोन्स में इस फीचर के लिए आपको ऐपल वॉच और बाकी एसेसिरिज लेने की जरुरत पड़ेगी.

सबसे जबरदस्त फीचर में से एक अगर गिना जाए तो आप Galaxy S8 को कम्प्यूटर की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं जबकि iPhone में ये करना मुमकिन नहीं है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement