Advertisement

सैमसंग का OnePlus 6 पर वार, दो स्मार्टफोन्स पर भारी कैशबैक

OnePlus 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने इसकी टैगलाइन 'द स्पीड यू नीड' रखा है. यानी बेहतरीन स्पीड का दावा कंपनी की ओर से किया गया है. इस बीच सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स पर कैशबैक की घोषणा कर दी है, ताकि OnePlus 6 से मुकाबला किया जा सके.

Galaxy A8+ Galaxy A8+
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 19 मई 2018,
  • अपडेटेड 12:19 PM IST

OnePlus 6 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है और कंपनी ने इसकी टैगलाइन 'द स्पीड यू नीड' रखा है. यानी बेहतरीन स्पीड का दावा कंपनी की ओर से किया गया है. इस बीच सैमसंग ने अपने दो स्मार्टफोन्स पर कैशबैक की घोषणा कर दी है, ताकि OnePlus 6 से मुकाबला किया जा सके.

साउथ कोरियन कंपनी सैमसंग अपने दो स्मार्टफोन्स Samsung Galaxy S8 और Galaxy A8+ पर 8 हजार रुपये तक के कैशबैक की घोषणा की है. कंपनी ने इसके लिए टैगलाइन रखा है- 'मोर दैन जस्ट स्पीड' यानी केवल स्पीड से काफी ज्यादा. भारत में OnePlus 6 को बीते गुरूवार को लॉन्च किया था और सैमसंग इंडिया ने भी ठीक उसी दिन ट्वीट कर ऑफर की जानकारी दी.

Advertisement

इस ऑफर के तहत Galaxy S8 खरीदने वाले ग्राहकों को 8,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है, वहीं Galaxy A8+ ग्राहक 5,000 रुपये के कैशबैक का लाभ उठा पाएंगे. इस ऑफर के बाद Samsung Galaxy S8 की कीमत 45,990 रुपये से घटकर 37,990 रुपये हो जाएगी. वहीं Galaxy A8+ की कीमत 34,990 रुपये से घटकर 29,990 रुपये हो जाएगी. ये ऑफर Paytm मॉल पर दिया जा रहा है.

साथ ही आपको बता दें सैमसंग इंडिया की साइट पर Galaxy S8 45,990 रुपये में और Galaxy A8+ 32,490 रुपये में उपलब्ध है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो Galaxy S8 में 4GB रैम के साथ Exynos 8895 प्रोसेसर मौजूद है और ये एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलता है. वहीं Galaxy A8+ एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है और इसमें 6GB रैम के साथ Exynos 7885 मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement