
सैमसंग ने आज यानी शुक्रवार से अपने लेटेस्ट Galaxy Z Flip फोल्डेबल फोन को भारत में प्री-बुकिंग के लिए उपलब्ध कर दिया है. साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा भी कर दिया है. सैमसंग Galaxy Z Flip की कीमत भारत में 1,09,999 रुपये रखी गई है. कंपनी ने ये भी कहा है कि 26 फरवरी से इस फोल्डेबल फोन को रिलीज किया जाएगा. इच्छुक ग्राहक Galaxy Z Flip को सैमसंग ई-शॉप और चुनिंदा रिटेल स्टोर्स से प्री-बुक कर सकते हैं.
सैमसंग ने कहा है कि जो ग्राहक डिवाइस को कंपनी के ई-शॉप से प्री-बुक करेंगे उन्हें प्रीमियम वाइट ग्लोव डिलीवरी मिलेगी. ऑफर्स की बात करें तो Galaxy Z Flip के साथ एक्सीडेंटल डैमेज कवरेज मिलेगा. इसमें वन-टाइम स्क्रीन प्रोटेक्शन और 24X7 डेडिकेटेड कॉल सेंटर सपोर्ट शामिल है. साथ ही यहां 1-ईयर सैमसंग केयरप्लस प्रोटेक्शन ऑफर भी ग्राहकों को मिलेगा. इसके तहत डिस्काउंट के साथ ग्राहकों को इनर स्क्रीन और एक्सटर्नल स्क्रीन के लिए वन टाइम स्क्रीन डैमेज प्रोटेक्शन सर्विस मिलेगी. इन सबके अलावा ग्राहकों को 4 महीने के लिए फ्री YouTube प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और 12 महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का भी लाभ मिलेगा.
ये भी पढ़ें: कोरोना वायरस इफेक्ट: भारत में Xiaomi का 10 हजार वाला फोन महंगा
सैमसंग का दावा है कि नए फोल्डेबल फोन का हिंज पिछले साल Galaxy Fold में दिए हिंज से बेहतर है. स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर, 8GB रैम और 256GB UFS 3.0 स्टोरेज दिया गया है. यहां बाहर की तरफ 12MP का कैमरा मौजूद है. साथ ही यहां 12MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है.
यहां अंदर की तरफ होल-पंच कटआउट में 10MP कैमरा मौजूद है. Galaxy Z Flip की बैटरी 3,300mAh की है और इसमें 15W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 बेस्ड वन UI 2.0 पर चलता है.