
Samsung 12 दिसंबर 12PM से 2PM तक अमेजन इंडिया पर 'हैप्पी ऑवर्स' सेल का आयोजन करने जा रहा है. इस सेल के दौरान स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दिया जाएगा, इसमें Samsung Galaxy On5 Pro और Galaxy On7 Pro का नाम शामिल है. हालांकि कंपनी ने इन स्मार्टफोन्स के लिए नई कीमतों की घोषणा नहीं की है. इसके अलावा सैमसंग के मोबाइल्स 6,700 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध रहेंगे.
Samsung Galaxy C9 Pro (6GB) अमेजन पर 29,900 रुपये में सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसकी वास्तविक कीमत 34,000 रुपये है. यानी इसमें 12 फीसदी छूट दी गई है. इसी तरह The Galaxy A7 (2017) 3GB रैम वैरिएंट 27,700 रुपये की जगह 20,990 रुपये में सेल में मौजूद होगा. वहीं Samsung Galaxy A5 (2017) 3GB रैम ग्राहकों के लिए 24,500 रुपये की जगह 17,990 रुपये में उपलब्ध होगा.
Samsung On8 3GB रैम को 11,590 रुपये में लिस्ट किया गया है. इस स्मार्टफोन ने कंपनी ने 14 प्रतिशत की छूट दी है. ग्राहक सेल के दौरान Galaxy J5 (2016) को 10,990 रुपये की जगह 9,190 रुपये में खरीद पाएंगे. सैमसंग के दूसरे स्मार्टफोन जैसे Samsung C9 Pro 6GB रैम 12 प्रतिशत की छूट के साथ 29,900 रुपये में और Galaxy A9 Pro 25,200 रुपये की जगह 24,990 रुपये में उपलब्ध होगा.
सैमसंग के लैटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Galaxy Note 8 को ग्राहक 67,900 रुपये में खरीद पाएंगे. ये मैपल गोल्ड और मिडनाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा कंपनी ने 8 दिसंबर से लेकर 15 दिसंबर तक क्रिसमस कार्निवल का भी आयोजन किया है. यहां ग्राहक ढेर सारे सैमसंग प्रोडक्ट्स पर ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं.