Advertisement

सैमसंग के बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट्स पर मिल रहा है स्पेशल वैलेंटाइन ऑफर

सैमसंग ने वैलेंटाइन के मौके को और खास बनाने के लिए 'बंडल ऑफ लव' की शुरुआत की है. जिसमें सैमसंग के कुछ प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर दिया जा रहा है. जानिए कौन-कौन से प्रोडक्ट्स पर क्या ऑफर है...

सैमसंग के कुछ प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं स्पेशल ऑफर सैमसंग के कुछ प्रोडक्ट्स पर मिल रहे हैं स्पेशल ऑफर
साकेत सिंह बघेल
  • ,
  • 10 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 8:50 AM IST

वैलेंटाइन डेज वाले इस महीने को सेलिब्रेट करने के लिए सैमसंग ने 'बंडल ऑफ लव' की घोषणा की है. इस बंडल के तहत सैमसंग शॉप पर सैमसंग के बेस्ट सेलिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं. ये ऑफर 7 फरवरी से शुरु हो चुका है जो 15 फरवरी तक जारी रहेगा.

Samsung Shop , सैमसंग इंडिया की एक ऑनलाइन पोर्टल है और सारे ऑफर्स इसी पोर्टल पर आपको मिल जाएंगे. इस ऑफर में आप सैंमसंग के अलग-अलग गैजेट्स जैसे स्मार्टफोन्स, वियरेबल्स, टीवी, होम एप्लायंसेज, मोबाइल एसेसिरिज और स्टोरेज डिवाइसेस पर अलग-अलग डिस्काउंट्स का फायदा उठा सकते हैं.

Advertisement

इस शहर को मिलेगा फास्ट Wi-fi, यहां बनेगा दुनिया का पहला गूगल स्टेशन

कंपनी है कहना है कि हमें सैमसंग के बेस्टसेलिंग प्रोडक्ट्स पर स्पेशल डील्स देकर बेहद खुशी है. हाल ही में हमने अपने सैंमसंग ई-स्टोर को भी बेहतर कंटेट और सैमसंग प्रोडक्ट्स पर नए पोर्टफोलियो के साथ नयापन दिया है.

यूजर्स वेबसाइट पर जाकर इन ऑफर्स का फायदा उठा सकते हैं जो कि एक सीमित समय के लिए मौजूद है. ऑफर पहले-आओ पहले-पाओ वाले नियम से दिया जा रहा है. इस ऑफर को कंपनी ने अपने वेबसाइट पर #BundleOfLove के साथ शेयर किया है.

HTC 10 Evo भारत में 48,990 रुपये में लॉन्च, पानी और धूल में भी नहीं होगा खराब

कुछ ऑफर्स इस तरह हैं:

  • Galaxy A9 Pro खरीदने पर Samsung EVO+ 128GB MicroSDXC card को 3,539 रुपये की जगह 1,900 रुपये में खरीदा जा सकता है.
  • Galaxy A7(2016) खरीदने पर Samsung Level U को 2,999 रुपये की जगह 900 रुपये में खरीद सकते हैं.
  • Samsung Gear Fit2 को 11,900 रुपये की जगह 9,990 रुपये में खरीदा जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement