Advertisement

iPhone X बिकेगा ऐपल का, कमाई होगी सैमसंग की, जानें क्या है गणित

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक हर iPhone X की बिक्री पर सैमसंग को 110 डॉलर का फायदा होगा. जितना ज्यादा iPhone X बिकेगा उतना फायदा सैमसंग को भी होगा.

iPhone X iPhone X
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 03 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:54 PM IST

दुनिया की दो बड़ी कंपनियां ऐपल और सैमसंग एक दूसरे की प्रतिद्वंदी हैं. ऐपल ने हाल ही में iPhone 8 और iPhone 8 Plus के साख iPhone X भी लॉन्च किया है. ये स्मार्टफोन एक तरह से सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स Galaxy Note 8 और Galaxy S8 के राइवल है. लेकिन iPhoen X की बिक्री से भी सैमसंग का फायदा होगा.

Advertisement

टीयरडाउन रिपोर्ट के मुताबिक iPhone X में सैमसंग के कुछ पार्ट्स लगाए गए हैं. इसमें दो पार्ट सैमसंग के हैं- बैटरी और ओलेड डिस्प्ले. यानी ओलेड डिस्प्ले और बैटरी से सैमसंग की कमाई अच्छी खासी होगी. जितना ज्यादा iPhone X बिकेगा उतना फायदा सैमसंग को भी होगा.

रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि iPhone X में लगाए गए ये सैमसंग के इन दो कॉम्पोनेंट्स से सैमसंग हर iPhone X पर लगभग 110 डॉलर ( 7,220 रुपये) कमाएगा. जाहिर है ऐपल का यह खास स्मार्टफोन है और इसलिए ही भारत में iPhone 8 और iPhone 8 Plus की शुरुआत फीकी रही है. मतलब ये कि दुनिया भर में iPhone X का इंतजार हो रहा है और इसकी  बिक्री भी ज्यादा होने की उम्मीद है. ऐपल के अनुमान के मुताबिक iPhone X के 130 मिलियन यूनिट्स बेचे जा सकते हैं.

Advertisement

गौरतलब है कि सैमसंग काफी पहले से अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में OLED डिस्प्ले दे रही है. लेकिन ऐपल ने पहली बार iPhone X में OLED पैनल यूज किया है. हालांकि ऐपल ने iPhone 8 और 8 Plus में अभी भी एलसीडी डिस्प्ले का ही इस्तेमाल किया गया है. इसी टेक्नॉलॉजी की वजह से iPhone X में बेजल लेस एज टू एज डिस्प्ले दिया गया है.  

द वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक हर iPhone X की बिक्री पर सैमसंग को 110 डॉलर का फायदा होगा. आपको बता दें कि यह फायदा सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स को नहीं होगा जो Galaxy स्मार्टफोन्स बनाती है, जबकि यह फायदा सैमसंग के दूसरा आर्म को होगा. क्योंकि सैमसंग के कई बिजनेस है जिसमें से एक सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स है जो हैंडसेट में डील करती है.

वॉल स्ट्रीट जर्नल का अनुमान है कि iPhone X से होने वाली कमाई 4 बिलियन डॉलर से भी ज्यादा हो सकती है जो Galaxy S8 के पार्ट्स निर्मान करने से भी ज्यादा है.  

चूंकि फिलहाल OLED डिस्प्ले सिर्फ सैमसंग ही बनाती है, इसलिए ऐपल के पास कोई दूसरा ऑप्शन भी नहीं है. इसके अलावा DRAM चिप और NAND फ्लैश भी सैमसंग बनाती है जिसकी जरूरत ऐपल को अपने iPhone के लिए होती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement