Advertisement

23 हजार का गैजेट 5 हजार में दे रहा है सैमसंग, सिर्फ इनको मिलेगा

सैमसंग ने सोशल मीडिया पर एक चैंलेज की भी घोषणा की है. जहां तीन विजेताओं को गैलेक्सी नोट 9 स्मार्टफोन गिफ्ट किया जाएगा.

प्रतीकात्मक फोटो प्रतीकात्मक फोटो
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 5:22 PM IST

सैमसंग ने गैलेक्सी नोट 9 को भारतीय बाजार में अगस्त के महीने में उतारा था. अब कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लिए एक स्पेशल ऑफर की घोषणा की है. इस ऑफर के तहत Galaxy Note 9 के 512GB वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहक सैमसंग EVO Plus 512GB मेमोरी कार्ड को डिस्काउंट के बाद 4,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इस मेमोरी कार्ड की वास्तविक कीमत 22,900 रुपये है.

Advertisement

सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 दो वेरिएंट्स- 128GB और 512GB में आता है. इस हालिया ऑफर के साथ 512GB वेरिएंट को खरीदने वाले ग्राहकों को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB स्टोरेज मिलेगा.

1TB स्पेशल ऑफर

जैसा कि हमने ऊपर बताया ग्राहक जो Galaxy Note 9 512GB वेरिएंट खरीदेंगे उन्हें सैमसंग EVO Plus 512GB मेमोरी कार्ड 4,499 रुपये में मिलेगा. यानी इसमें कुल 17,900 रुपये की छूट ग्राहकों को मिलेगी. ये माइक्रोएसडी कार्ड 100 MB/s और 90 MB/s की स्पीड तक क्रमश: रीडिंग और राइटिंग को सपोर्ट करता है. ये 4-प्रूफ टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जिसकी वजह से ये वाटर, मैग्नेट, X-रे और टेम्परेचर रेसिस्टेंट है. आपको बता दें ये ऑफर केवल 31 दिसंबर तक ही वैलिड है.

ग्राहक चुनिंदा पुराने स्मार्टफोन की एक्सचेंज पर 9,000 तक एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं. इसके अलावा HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड्स के जरिए शॉपिंग करने से 6,000 रुपये के कैशबैक का भी लाभ ग्राहक ले सकते हैं.

Advertisement

इन सबके अलावा कंपनी ने सोशल मीडिया पर 1TB चैलेंज की भी घोषणा की है. इस चैलेंज के तहत यूजर्स को वॉट्सऐप के जरिए अपनी 2018 की मेमोरीज को शेयर करने की जरूरत होगी. इसके बाद तीन प्रतिभागियों को Galaxy Note 9 1TB रेडी डिवाइस गिफ्ट किया जाएगा. ये चैलेंज इस हफ्ते शुरू होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement