Advertisement

600 MP कैमरे पर काम कर रहा है सैमसंग, आंखों से ज्यादा होगा रिजॉल्यूशन

इंसान की आंखों का रिजॉल्यूशन लगभग 576 मेगापिक्सल का बनाया जाता है. सैमसंग चाहता है कि इससे ज्यादा मेगापिक्सल वाला कैमरा सेंसर बनाया जाए.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:12 PM IST

108 मेगापिक्सल वाला स्मार्टफोन लाने के बाद अब सैमसंग 600 मेगापिक्सल सेंसर पर काम कर रहा है. Galaxy S20 Ultra में 108 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है.

स्मार्टफोन कंपनियां अपने कैमरे पर इन दिनों ज्यादा फोकस कर रही हैं. यही वजह है कि मेगापिक्सल के साथ-साथ स्मार्टफोन्स में कैमरा सेंसर्स की भी संख्या बढ़ रही है. अब स्मार्टफोन्स में छह कैमरे तक आने लगे हैं.

Advertisement

सैमसंग के सेंसर बिजनेस टीम के हेड योंगिन पार्क ने इस ओर इशारा किया है कि कंपनी ज्यादा मेगापिक्सल वाले सेंसर्स पर काम कर रही है. उन्होंने ये भी कहा है कि कंपनी का प्लान छोटे कैमरा सेंसर्स बनाना है और आंखों से भी ज्यादा रिजॉल्यूशन हासिल करना है जो 500 मेगापिक्सल तक का बताया जाता है.

यह भी पढ़ें - नए 'JioLink' प्लान्स में मिल रहा है 1076GB तक डेटा, देखें डिटेल

पार्क ने कहा है कि 600 मेगापिक्सल का सेंसर बनाया जा सकता है, हालांकि उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया है. सिर्फ इतना कहा है कि इस तरह के इमेज सेंसर्स को जल्दी ही ऑटोनोमस व्हीकल, iOT और ड्रोन्स में यूज किया जा सकता है.

हालांकि कंपनी ने ये नहीं कहा है कि कब तक इस सेंसर के साथ स्मार्टफोन लॉन्च किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने ये कहा है कि इस पर काम किया जा रहा है.

Advertisement

सैमसंग की तरफ से एक पोस्ट में उन्होंने कहा है कि कंपनी न सिर्फ सेंसर साइज बढ़ाने पर काम कर रही है, बल्कि ऐसी टेक्नॉलजी बानाई जा रही है जो फ्यूचर में दुनिया के साथ इंट्रैक्ट करने का तरीका बदल देगी.

सैमसंग सेंसर टीम के हेड ने कहा है, 'आज कल स्मार्टफोन्स में कटिंग एज फीचर्स दिए जाते हैं, ज्यादा स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो और स्लिम डिजाइन हैं, ऐसे में पिक्स्ल की आनिवार्यता को छोटा करके जितना हो सके उतना कॉम्पैक्ट बनाना है. इसके दूसरे तरफ छोटे पिक्स्ल की वजह से डल पिक्चर्स मिलती हैं'.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement